Friday, November 22, 2024

ACB Raid : निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर विश्वनोई व सौम्या चौरासिया के ठिकानों पर रेड, रायगढ़ में ट्रांसपोर्टर का बंगला सील

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने शुक्रवार को कोल लेवी और आय से अधिक संपत्ति मामले में राजस्थान, बेंगलुरु और झारखंड सहित 19 जगहों पर छापा (ACB Raid ) मारा है। ये निलंबित IAS समीर विश्नोई, रानू साहू और राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया के ठिकाने पर छापे मारे गए हैं।

ads1

तीनों अफसर फिलहाल रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। सूत्रों के मुताबिक, तीनों राज्यों में रेड की कार्रवाई के लिए 12 से ज्यादा टीमें तैयार की गई थीं। दूसरे राज्य जाने वाली कई टीमों को 14 अगस्त को ही रवाना कर दिया था।

राजस्थान के अनूपगढ़ में समीर विश्नोई का ससुराल है। वहीं गरियाबंद में रानू साहू के मायके में भी दबिश दी है। रायगढ़ में ACB ने एक ट्रांसपोर्टर का बंगला सील कर दिया है।

एसीबी (ACB Raid ) की टीम ने आज सुबह करीब सात बजे राजस्थान के अनूपगढ़ में के व्यापारी गौरव गोदारा के घर में छापा मारा। यह कार्रवाई दोपहर करीब डेढ़ बजे तक चली। गौरव, समीर के रिश्तेदार हैं। सर्च अभियान के दौरान एसीबी के डीएसपी राहुल शर्मा ने अपनी टीम के साथ मौजूद थे।

टीम ने घर को पूरी तरह से बंद कर दिया था। फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी जा रही है। सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही अफसरों ने किसी भी तरह की जानकारी साझा करने की बात कही थी।

रायपुर सेंट्रल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू के मायका में भी एसीबी ने रेड की है। रानू साहू गरियाबंद जिले के पांडुका गांव की रहने वाली हैं। बीते महीने रानू साहू के भाई से भी एसीबी ने पूछताछ की थी। यहां 2 गाड़ियों में 10 से 12 सदस्यों की टीम उनके पांडुका स्थित मायके पहुंची है। घर के अंदर दस्तावेजों और 4 साल में खरीदी गई चल-अचल संपत्ति जांच के दायरे में है। टीम ने 3 माह में दूसरी बार रानू साहू के मायके में छापा मारा है।

इसके अलावा ACB की टीम (ACB Raid) छत्तीसगढ़ में भी कार्रवाई कर रही है। भिलाई में टीम ने होटल कारोबारी अनिल कुमार पाठक के नेहरू नगर ईस्ट स्थित घर में छापा मारा। आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में कार्रवाई की गई है। पहले अनिल पाठक के होटल और अब निवास पर टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि 4 गाड़ियों में अधिकारी पहुंचे हैं।

कोरबा के टीपी नगर स्थित आशीर्वाद पॉइंट के पास ठेकेदार एमएस पटेल के घर भी ACB की टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि यहां तड़के सुबह 2 गाड़ियों में 10 सदस्यीय टीम ने दबिश दी है। टीम सुबह से ही दस्तावेजों की खोजबीन कर रही है।

वहीं एक टीम रायगढ़ में बंदे अली फातमी नगर स्थित ट्रांसपोर्टर नवनीत तिवारी के घर भी दबिश देने पहुंची, लेकिन वहां ताला लटका मिला। इस पर टीम ने घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है। साथ ही घर को सील कर दिया गया है। पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई, लेकिन ट्रांसपोर्टर के परिवार के बारे में जानकारी नहीं मिली।

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular