Paris Fashion Week 2025 : ऐश्वर्या राय ने शेयर कीं पेरिस फैशन वीक 2025 की सुंदर तस्वीरें

Aishwarya Rai Bachchan : ऐश्वर्या राय बच्चन (Paris Fashion Week 2025)  बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हैं, इसके अलावा वे मिस वर्ल्ड भी रह चुकी हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती का तो हर कोई दीवाना है लेकिन उनका आत्मविश्वास और बेबाक अंदाज लोगों को काफी इंस्पायर करता है। हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन ने फैशन वीक में रैंप वॉक किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

अब ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने आज पेरिस फैशन वीक के दौरान सितारों के साथ शानदार तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर बैकस्टेज की दो कमाल की ग्रुप फोटो शेयर कीं, जिनमें हॉलीवुड और फैशन की बड़ी हस्तियां नजर आ रही हैं।

ऐश्वर्या ने शेयर कीं दो शानदार तस्वीरें

पहली तस्वीर में ऐश्वर्या काले रंग के स्टाइलिश कपड़ों में हेइडी क्लम, वियोला डेविस, केंडल जेनर, एले फैनिंग, ईवा लोंगोरिया, एंडी मैकडॉवेल, सिंडी क्रॉफर्ड, लूमा ग्रोथ और अजा नाओमी किंग जैसे सितारों के बीच खड़ी नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर एक सीढ़ी पर ली गई है, जहां सभी सितारे अपने-अपने ग्लैमरस कपड़ों में पोज दे रही हैं। यह फोटो (Paris Fashion Week 2025) इवेंट की सबसे चर्चित झलकियों में से एक बन गई है।

यहां कैमिला कैबेलो, वियोला डेविस, एंडी मैकडॉवेल, हेइडी क्लम, ईवा लोंगोरिया, एले फैनिंग, सिंडी क्रॉफर्ड, लूमा ग्रोथ और अजा नाओमी किंग दिखीं। ऐश्वर्या ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा “मेरे प्यारे परिवार के साथ चमकते हुए #Ledefile2025 #lorealparismakeup #worthit।”

Paris Fashion Week 2025 बेहद खास रहा इवेंट

यह इवेंट लोरियल का सालाना रनवे शो ‘ले डेफिले 2025’ था, जो सुंदरता और महिलाओं की ताकत पर जोर देता है। ऐश्वर्या ने एक और पोस्ट में वीडियो शेयर किया, जिसमें वे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के हीरों वाली ड्रेस में नजर आ रही हैं। यह वीडियो (Paris Fashion Week 2025) के दौरान सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा देखा गया।

वीडियो में वे सिमोन एश्ले (ब्रिजर्टन स्टार) से बात करती नजर आईं। उनकी बेटी आराध्या भी इस मौके पर उनके साथ थीं। मां-बेटी की जोड़ी सेल्फी लेती, हंसती और खूब एंजॉय करती दिखी। कैप्शन में ऐश्वर्या ने लिखा “मेरे @lorealparis परिवार के साथ सबसे शानदार रात #Ledefile2025।”

फैशन वीक में दिखी भारतीय ग्लैमर की झलक

इस बार के (Paris Fashion Week 2025) में ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा कई भारतीय मॉडल्स और डिजाइनर्स ने भी अपना जलवा बिखेरा। यह आयोजन भारतीय फैशन इंडस्ट्री की बढ़ती वैश्विक उपस्थिति को भी दर्शाता है। फैंस ने सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या की तस्वीरों की जमकर तारीफ की।

ये भी पढ़े : Aishwarya Rai : बच्चन परिवार ने ऐश्वर्या राय का छोड़ा साथ, पति अभिषेक भी हुए अलग

किसी ने उन्हें “टाइमलेस ब्यूटी” कहा, तो किसी ने “ग्लोबल क्वीन” बताया। ऐश्वर्या ने अपने अंदाज़ से एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है, असली खूबसूरती आत्मविश्वास में बसती है। उनकी उपस्थिति ने इस पूरे (Paris Fashion Week 2025) को एक अलग पहचान दी।