School Timings Changed : तेज गर्मी से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, अब इस समय से खुलेंगे स्कूल

CG NEWS : तेज गर्मी के कारण स्कूलों के समय (School Timings Changed) में बदलाव किया गया है। 2 अप्रैल से छोटे बच्चों की छुट्टी अब 11 बजे तक होगी। इस नई समय सारणी के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किया है, जो प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा।

नए समय के अनुसार, जिन स्कूलों (School Timings Changed) में एक पाली में प्राइमरी, मिडिल, हाई या हायर सेकेंडरी की कक्षाएं होती हैं, वहां पढ़ाई सुबह 7 से 11 बजे तक होगी। वहीं, जिन स्कूलों में दो पाली में कक्षाएं चलती हैं, वहां प्राइमरी और मिडिल की कक्षाएं पहली पाली में सुबह 7 से 11 बजे तक और हाई व हायर सेकेंडरी की कक्षाएं दूसरी पाली में 11 से 3 बजे तक होंगी।

छत्तीसगढ़ में 56,000 से अधिक सरकारी और निजी स्कूल हैं। वर्तमान में, एक पाली वाले स्कूलों की कक्षाएं सुबह 8:30 और 10:00 बजे शुरू होती हैं, जबकि दो पाली वाले स्कूलों में कक्षाएं दोपहर 12:30 से शाम 5:00 बजे तक चलती हैं। उल्लेखनीय है कि इस समय (School Timings Changed) रायपुर शहर प्रदेश का सबसे गर्म स्थान है, जहां तापमान 40.30 डिग्री सेल्सियस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *