Raigarh News : जिंदल स्टील एंड पॉवर समूह के चेयरमैन एवं लोकसभा सांसद नवीन जिंदल (Naveen Jindal Birthday) का जन्मदिन रविवार 9 मार्च को धूमधाम से मनाया गया। सुबह योग और पूजन के साथ शुरू हुआ कार्यक्रमों सिलसिला रात तक जारी रहा।
इन कार्यक्रमों में हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेते हुए इनका लाभ उठाया। इसके साथ ही 20 मार्च को ओपी जिंदल समूह की चेयरपर्सन इमरिट्स सावित्री जिंदल के जन्मदिन के अवसर पर अगले 12 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला की भी शुरूआत हुई।
जेएसपी समूह के चेयरमैन नवीन जिंदल का जन्मदिन (Naveen Jindal Birthday) रायगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह 6:30 बजे जेएसपी परिसर स्थित एयरस्ट्रिप लॉन में योग के विशेष सत्र के साथ कार्यक्रमों की शुरूआत हुई।
इस सत्र में कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय सहित बड़ी संख्या में अधिकारी—कर्मचारियों एवं परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया। यहां योग प्रशिक्षक ओमप्रकाश सिंह ने अनुलोम—विलोम, कपालभाति, भस्त्रिका, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न तरह के योगासनों का अभ्यास कराया।
कार्यपालन निदेशक बंद्योपाध्याय ने सत्र के अंत में रायगढ़ की पूरी टीम की ओर से श्री जिंदल को जन्मदिन (Naveen Jindal Birthday) की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों में उनके द्वारा अर्जित की गई सफलताएं अनुकरणीय हैं।
इसके बाद सभी उपस्थितों ने केक काटकर जन्मदिन की खुशियां मनाईं। सुबह 8 बजे परिसर स्थित मुख्य मंदिर में सुंदरकांड का पाठ शुरू हुआ। यहां जेएसपी परिवार के सदस्यों ने श्रद्धापूर्वक सुंदरकांड का पाठ करते हुए श्री जिंदल के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
पुराने क्लब हाउस मैदान स्थित व्हाइट हाउस में जिंदल से जुड़ी तस्वीरों की एक प्रदर्शनी लगाई गई है। सुबह 9 बजे इस प्रदर्शनी का उद्घाटन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बंद्योपाध्याय ने किया। प्रदर्शनी में एक उद्योगपति, समाजसेवी, राजनेता और खिलाड़ी के रूप में श्री जिंदल (Naveen Jindal Birthday) की जीवन यात्रा से जुड़ी तस्वीरों को रखा गया है। अगले 12 दिनों तक यह प्रदर्शनी निरंतर रूप से जारी रखी जाएगी।
इसके बाद कार्यपालन निदेशक बंद्योपाध्याय, जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्षा अनिंदिता बंद्योपाध्याय सहित जिंदल फाउंडेशन की टीम जिला जेल पहुंची। यहां आवश्यकतानुसार विभिन्न सामग्रियां जेल प्रशासन को उपलब्ध कराई गईं। साथ ही भविष्य में भी जरूरत के अनुसार हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही।
सुबह 11 बजे विशेष बच्चों के केंद्र जिंदल आशा में जन्मदिन (Naveen Jindal Birthday) की खुशियां मनाई गईं। यहां विशेष बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी उपस्थितों की खूब तालियां बटोरीं।
फिर केक काटकर श्री जिंदल को जन्मदिन (Naveen Jindal Birthday) की शुभकामनाएं दी गईं। यहां जिंदल फाउंडेशन द्वारा वयोवृद्ध नागरिकों की सेवा के लिए विशेष रूप से तैयार एंबुलेंस स्वस्ति एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस सर्वसुविधायुक्त विशेष एंबुलेंस की मदद से अंचल के वृद्धजनों को बेहतर फिजियोथैरेपी की सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। जिंदल फाउंडेशन द्वारा ग्राम डोंगाढकेल स्थित संचार वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यहां बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया। शिविर के दौरान आवश्यक दवाइयों का निशुल्क वितरण भी किया गया।
श्री जिंदल के जन्मदिवस (Naveen Jindal Birthday) के अवसर पर पतरापाली में भारतीय स्टेट बैंक के पास स्थित पार्किंग क्षेत्र में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह, नवनिर्वाचित महापौर जीवर्धन चौहान के साथ ईडी बंद्योपाध्याय ने इस भंडारे का उद्घाटन किया।
सांसद ने इस अवसर पर श्री जिंदल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री जिंदल के नेतृत्व में रायगढ़ के विकास में जिंदल समूह की अभूतपूर्व भूमिका है। उन्होंने कहा कि देशभक्ति और जनसेवा के लक्ष्य के साथ काम कर रहे श्री जिंदल ने जीवन के सभी क्षेत्रों में कामयाबी की मिसाल कायम की है।
देश के सभी नागरिकों को आजादी के साथ तिरंगा फहराने का अधिकार दिलाने का उनका संघर्ष अविस्मरणीय है। महापौर श्री चौहान ने भी श्री जिंदल को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी उनके नेतृत्व में जिंदल समूह के सहयोग से अंचल का विकास होता रहेगा। भंडारे में हजारों लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। रायगढ़ स्टेडियम में ओपी जिंदल कार्डिनल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान भी श्री जिंदल का जन्मदिन मनाया गया।
मेधावी विद्यार्थियों को प्रदान की गई ओपी जिंदल छात्रवृत्ति (Naveen Jindal Birthday)
श्री जिंदल के जन्मदिवस (Naveen Jindal Birthday) के अवसर पर जिंदल फाउंडेशन द्वारा अंचल के मेधावी छात्रों को ओपी जिंदल छात्रवृत्ति प्रदान की गयी। प्रतिवर्ष संयंत्र के आसपास के गांवों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। इसमें कक्षा आठवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के साथ ही इंजीनियरिंग, मेडिकल व व्यावसायिक शिक्षा हासिल कर रहे विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाता है।
स्कॉलरशिप के लिए पात्र विद्यार्थियों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाता है। इस वर्ष जिंदल फाउंडेशन द्वारा आयोजित परीक्षा में 53 छात्रों ने सफलता हासिल की। इन छात्रों को रविवार शाम 4 बजे ओपी जिंदल ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की गयी। बंद्योपाध्याय ने छात्रों को जीवन में अपने लक्ष्य तय करने और मेहनत—लगन के साथ उन्हें हासिल करने जुट जाने के लिए प्रेरित किया।
