July 1, 2025

CG NEWS : विदेशी पैसे से छत्तीसगढ़ में धर्म परिवर्तन का चल रहा खेल, घिरीं 60 संस्थाएं, सरकार ने जांच का ऐलान किया

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ (CG NEWS) के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विदेशी फंडिंग के जरिए मतांतरण (धर्म परिवर्तन) की आशंका जताई है। इसके बाद राज्य सरकार ने विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के तहत पंजीकृत 60 से अधिक संस्थाओं की जांच का निर्णय लिया है।

इनमें से 52 संस्थाएं खुद को ईसाई धार्मिक संगठन बताती हैं और उनका दावा है कि वे सेवा, शिक्षा और समाज विकास जैसे उद्देश्यों से काम कर रही हैं। हालांकि, इन संस्थाओं पर जनजातीय इलाकों में मतांतरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ (CG NEWS) में कुल 153 एफसीआरए पंजीकृत संस्थाएं हैं, जिनमें से अधिकांश ने जनजातीय बहुल क्षेत्रों को अपना केंद्र बनाया है। उदाहरण के तौर पर, बस्तर में 19 में से 9 और जशपुर में 18 में से 15 संस्थाएं ईसाई धार्मिक संगठनों से जुड़ी हैं।

बस्तर में कब्रिस्तानों को लेकर ईसाई और जनजातीय समुदाय के बीच तनाव पहले से ही मौजूद है। वहीं, जशपुर में भी मतांतरण के मामले अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।

(CG NEWS) मुख्यमंत्री के बयान के बाद जांच एजेंसियां इन संस्थाओं के वित्तीय लेन-देन, गतिविधियों और उनके उद्देश्यों की पड़ताल करेंगी। सरकार का आरोप है कि कुछ संस्थाएं विदेशी फंडिंग का उपयोग धर्म परिवर्तन के लिए कर रही हैं।

इस जांच का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि एफसीआरए के तहत मिलने वाला फंड सिर्फ सामाजिक और विकासात्मक कार्यों में ही खर्च हो। इस मामले में राज्य सरकार की कार्रवाई को लेकर राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर चर्चा तेज हो गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *