Actor Rajesh Awasthi Passed Away : छालीवुड अभिनेता और बीजेपी नेता राजेश अवस्थी का निधन, चुनाव प्रचार के दौरान आया हार्ट अटैक 

Chhattisgarh  News : छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत और राजनीति से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता राजेश अवस्थी का रविवार रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे गरियाबंद में नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार अभियान में जुटे थे, जब अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

42 वर्षीय राजेश अवस्थी छत्तीसगढ़ी फिल्म विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष रह चुके थे। डॉ. रमन सिंह की सरकार के दौरान गठित इस निगम के वे पहले अध्यक्ष बने थे। उनका अंतिम संस्कार आज सोमवार दोपहर 1 बजे रायपुर के महादेव घाट में किया जाएगा।

गरियाबंद के मूल निवासी, रायपुर में भी सक्रिय थे

राजेश अवस्थी मूल रूप से गरियाबंद के निवासी थे, लेकिन वे रायपुर में भी सक्रिय रूप से कार्यरत थे। उन्होंने राजनीतिक शास्त्र में स्नातक और कंप्यूटर साइंस में परास्नातक किया था। राजनीतिक पृष्ठभूमि होने के कारण वे गरियाबंद की हर बड़ी राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेते थे।

रात 11 बजे बिगड़ी तबीयत, 11:28 बजे डॉक्टर ने मृत घोषित किया

रविवार रात राजेश अवस्थी बीजेपी के समर्थन में डोर-टू-डोर प्रचार अभियान में व्यस्त थे। इसी दौरान रात 11 बजे उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। उन्हें तत्काल गरियाबंद के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ. हरीश चौहान ने उन्हें रात 11:28 बजे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच के आधार पर डॉक्टरों ने हार्ट अटैक को मौत का संभावित कारण बताया है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जताया शोक

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, “हमने एक समर्पित कार्यकर्ता और पार्टी के सच्चे सिपाही को खो दिया है। राजेश अवस्थी, जो बीजेपी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भी थे, उनका जाना हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

सिनेमा और कला जगत में भी था अहम योगदान

राजेश अवस्थी न सिर्फ राजनीति बल्कि छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग (छालीवुड) में भी एक जाना-पहचाना नाम थे। उन्होंने ‘मया 2’ और ‘टूरा चाय वाला’ जैसी चर्चित फिल्मों में अभिनय किया था। ‘मया 2’ में उन्होंने अपने बड़े भाई प्रकाश अवस्थी के साथ स्क्रीन साझा की थी। यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रही थी।

इसके अलावा, वे एक स्टेज परफॉर्मर और सिंगर भी थे। उन्होंने कई सरकारी कार्यक्रमों, विशेष रूप से राज्योत्सव में अपनी प्रस्तुतियां दी थीं।

बॉलीवुड से भी जुड़ाव

राजेश अवस्थी का संबंध सिर्फ छत्तीसगढ़ी सिनेमा तक सीमित नहीं था। वे भोजपुरी और छत्तीसगढ़ में शूट होने वाली कुछ बॉलीवुड फिल्मों के लाइन प्रोड्यूसर के तौर पर भी जुड़े रहे। उनकी सक्रियता और कला प्रेम के कारण वे इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान बना चुके थे।

छत्तीसगढ़ ने खो दिया एक बहुमुखी प्रतिभा का धनी कलाकार

राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले राजेश अवस्थी का यूं अचानक चले जाना छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी क्षति है। उनका योगदान सिनेमा और राजनीतिक क्षेत्र में अमूल्य था। उनके निधन से प्रदेश ने एक सच्चा जनसेवक और कुशल कलाकार खो दिया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *