Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों से पहले कांग्रेस (Congress District President) ने अपने संगठन में बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पार्टी ने 3 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है, जिनमें मुंगेली, बस्तर ग्रामीण और रायगढ़ ग्रामीण शामिल हैं।
जारी किए गए आदेश के अनुसार, बस्तर ग्रामीण के लिए प्रेमशंकर शुक्ला, रायगढ़ ग्रामीण के लिए नागेन्द्र नेगी और मुंगेली के लिए घनश्याम वर्मा को जिला अध्यक्ष (Congress District President) नियुक्त किया गया है। यह आदेश दिल्ली से कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी किया गया है।
30 जिलाध्यक्षों को बदलने की चर्चा (Congress District President)
दरअसल, नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस अपने संगठन में महत्वपूर्ण परिवर्तन करने जा रही है। प्रदेश में शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर 30 से अधिक जिलाध्यक्षों को बदला जाएगा, जिनमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, और धमतरी जैसे जिले शामिल हैं। इसके साथ ही संगठन के खाली पदों पर भी नई नियुक्तियां की जा सकती हैं।
कई जिलाध्यक्षों का कार्यकाल समाप्त (Congress District President)
कांग्रेस विपक्ष के रूप में आक्रामक रुख अपनाना चाहती है। इसके लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बदलाव को लेकर अपनी सहमति दे दी है।
निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस लगातार सड़क पर संघर्ष करने की रणनीति बना रही है, इसलिए पार्टी को आक्रामक छवि वाले नेताओं की आवश्यकता महसूस हो रही है।
इसी कारण से निष्क्रिय और पुराने जिलाध्यक्षों, जिनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है, को बदला जा रहा है। पार्टी इस बदलाव के माध्यम से नाराज कार्यकर्ताओं को फिर से जोड़ना चाहती है।
कांग्रेस को विश्वास है कि नए चेहरों के साथ कार्यकर्ता एक नई ऊर्जा के साथ सक्रिय होंगे, और इससे पार्टी के भीतर की मोनोपोली भी समाप्त हो सकेगी।