Punjab Kings New Captain : आईपीएल से पहले पंजाब किंग्स के नए कप्तान का ऐलान… 27 करोड़ी प्लेयर्स को सौंपी कमान

Shreyas Iyer :  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले, पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। प्रीति जिंटा के स्वामित्व वाली इस टीम ने श्रेयस अय्यर को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है।

0
101
Punjab Kings New Captain: Announcement of new captain of Punjab Kings before IPL... Command handed over to 27 crore players
Punjab Kings New Captain

Punjab Kings New Captain Shreyas Iyer : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings New Captain) टीम ने अपने नए कप्‍तान का ऐलान कर दिया है. प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली इस पंजाब टीम ने श्रेयस अय्यर को कमान सौंप दी है.

पंजाब किंग्स (Punjab Kings New Captain) फ्रेंचाइजी ने अपने नए कप्तान की घोषणा एक अनोखे तरीके से की है। उन्होंने यह जानकारी टीवी शो बिग बॉस के माध्यम से साझा की। शो के होस्ट और अभिनेता सलमान खान ने कार्यक्रम के दौरान पंजाब टीम के नए कप्तान का नाम बताया।

इस शो में सलमान खान के साथ मेहमान के रूप में श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने शो में खूब मस्ती की। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बिग बॉस का एक प्रोमो साझा किया गया था, जिसमें यह संकेत दिया गया था कि सलमान खान पंजाब टीम के नए कप्तान का ऐलान करने वाले हैं, और यह सच साबित हुआ।

श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी की थी। उन्होंने शाहरुख खान के स्वामित्व वाली KKR टीम को एक दशक के बाद तीसरा IPL खिताब दिलाने में सफलता हासिल की थी। हालांकि, केकेआर ने श्रेयस को रिटेन नहीं किया।

इसके बाद श्रेयस अय्यर IPL मेगा ऑक्शन में शामिल हुए, जहां पंजाब फ्रेंचाइजी ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर खरीदा। इसी दौरान, फ्रेंचाइजी ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपये में और शशांक को 5.5 करोड़ में रिटेन किया।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings New Captain) अब तक IPL खिताब नहीं जीत सकी है। यह टीम IPL 2014 के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन गौतम गंभीर की कप्तानी वाली KKR ने उसे हरा दिया था।

पंजाब किंग्स का पूरा स्क्वॉड (Punjab Kings New Captain)
रिटेन किए गए : शशांक सिंह (5.5 करोड़) और प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़)।
खरीदे गए खिलाड़ी : अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहाल वढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर, मार्को जानसेन, जोश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरॉन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पायला अविनाश, प्रवीण दुबे।