Raipur News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo) सोमवार को विभिन्न जिलों के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इस दौरान दोपहर जब वे महासमुंद में लोकार्पण कार्यक्रम (CM Vishnu Deo) में शामिल थे। इस दौरान उन्हें बीजापुर में 8 जवानों के शहीद होने की खबर मिली। जिस पर उन्होंने तत्काल बीजेपी कार्यकर्ताओं को आतिशबाजी स्वागत करने से रोका और मंच ही से शहीद बलिदानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री (CM Vishnu Deo) ने कहा कि बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सोमवार को सुरक्षा बलों को ले जा रहे एक वाहन को विस्फोट कर उड़ा दिया। इस हमले में दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान शहीद हो गए, जबकि एक ड्राइवर की भी जान चली गई।
IG बस्तर रेंज, सुंदरराज पी ने जानकारी दी कि संयुक्त ऑपरेशन पार्टी बीजापुर से ऑपरेशन पूरा कर लौट रही थी। सोमवार दोपहर लगभग 2:15 बजे, बीजापुर मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने IED विस्फोट किया।
धमाका इतना शक्तिशाली था कि सड़क पर लगभग 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया और वाहन के टुकड़े उड़ गए। गाड़ी के कुछ हिस्से 30 फीट दूर एक पेड़ पर 25 फीट की ऊंचाई पर पाए गए।