Baramkela News : सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद सरकारी स्कूलों (Beo Issued Notice) में व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। शिक्षकों की मनमानी के चलते शिक्षा का स्तर दिन ब दिन गिरता जा रहा है। कार्रवाई के नाम पर केवल नोटिस जारी होता है या फिर वेतन कटौती। इसके चलते व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है।
नववर्ष के पहले दिन सरकारी विद्यालयों में छुट्टी की सूचना पर अधिकारियों ने अचानक निरीक्षण किया, जिसमें शिक्षकों की लापरवाही सामने आई। अधिकांश विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति भी नहीं थी। शिक्षकों ने विद्यालय में ताला लगाकर नए साल का जश्न मनाने के लिए चले गए थे, जिसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी (Beo Issued Notice) की जा रही है।
मंगलवार दोपहर को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र जांगड़े ने विकासखंड बरमकेला के विभिन्न सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय बिलाईगढ़, माध्यमिक विद्यालय बघनपुर, प्राथमिक विद्यालय टीटीहीपाली, प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय कपरतुंगा, कन्या माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय छूहिपाली और पीपरखूँटा का आकस्मिक निरीक्ण किया। निरीक्षण के दौरान माध्यमिक विद्यालय बिलाईगढ़ में दो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।
प्राथमिक विद्यालय टीटीहीपाली, कपरतुंगा और माध्यमिक विद्यालय बघनपुर को बंद पाया गया। वहीं, प्राथमिक विद्यालय छुहीपाली में सफाई की स्थिति ठीक न होने के कारण स्वीपर के वेतन में कटौती के निर्देश दिए गए।
कलगाटार में संचालित प्राथमिक विद्यालय की गतिविधियों और पढ़ाई के स्तर का मूल्यांकन किया गया। यहां शौचालय की नियमित सफाई न होने के कारण पदस्थ सफाई कर्मचारी उद्धव निषाद के वेतन में कटौती के निर्देश दिए गए।
बंद पाए गए विद्यालयों के प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस (Beo Issued Notice) जारी किए गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी जांगड़े ने अन्य विद्यालयों का भी निरीक्षण किया और बच्चों से पढ़ाई से संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए बेहतर माहौल बनाने और बच्चों तथा अभिभावकों के साथ समन्वय स्थापित करने की सलाह दी।
शिक्षक जयप्रकाश पटेल लंबे समय से अनुपस्थित (Beo Issued Notice)
साल्हेओना संकुल केंद्र के अंतर्गत सरकारी विभाग दादरपाली में मूल पदस्थ शिक्षक जयप्रकाश पटेल को 10 महीने पहले सरकारी विद्यालय विश्वासपुर में स्थानांतरित किया गया था, लेकिन वह लगातार 10 महीने से गायब हैं।
पिछले साल नवंबर के अंतिम सप्ताह में खंड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उन्हें अनुपस्थित पाया, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब जयप्रकाश पटेल पुनः जॉइन करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी से मार्गदर्शन मांगा गया है।