Chhattisgarh News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Jagdalpur Visit) 02 जनवरी को बस्तर जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री सुबह 10:45 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर से राजकीय विमान द्वारा रवाना होकर 11:30 बजे मां दंतेश्वरी विमानतल जगदलपुर पहुंचेंगे।
इसके बाद, मुख्यमंत्री 11:45 से 12:45 बजे तक ग्राम कंगोली में श्री वेदमाता गायत्री महाविद्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 1:30 बजे आदिवासी पीजी कॉलेज हॉस्टल मैदान जगदलपुर पहुंचकर विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, साथ ही आमसभा को संबोधित करेंगे।
वे अपरान्ह 3:15 बजे मुख्यमंत्री टाउन हॉल जगदलपुर (CM Jagdalpur Visit) में प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में भी भाग लेंगे। अंत में अपरान्ह 3:50 बजे जगदलपुर से रवाना होकर शाम 4:35 बजे माना रायपुर लौटेंगे।
एक दिवसीय बस्तर जिले के दौरे के दौरान, हम बस्तरवासियों को 356 करोड़ 44 लाख रुपये से अधिक लागत के 228 विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसमें विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर-84 के अंतर्गत 13 विकास कार्य, विधानसभा क्षेत्र बस्तर-85 के 20, विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर-86 के 47, और विधानसभा क्षेत्र चित्रकोट-87 के अंतर्गत 19 विकास कार्य शामिल हैं, जिनका कुल लागत 188 करोड़ 40 लाख रुपये है।
इन 99 विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इसके अलावा, विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर-84 के अंतर्गत 10 विकास कार्य, विधानसभा क्षेत्र बस्तर-85 के 20, विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर-86 के 52, और विधानसभा क्षेत्र चित्रकोट-87 के अंतर्गत 47 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा, जिनकी कुल लागत 168 करोड़ 04 लाख रुपये है।