Dhamtari News : छत्तीसगढ़ के धमतरी और गरियाबंद जिले में स्थित उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के सीता नदी परिक्षेत्र के सातलोर बीट में कुछ लोगों ने हाथी व जंगली सुअर का शिकार करने पोटाश बम (Potash Bomb Explosion In Dhamtari) से विस्फोट किया है। घटना में हाथियों का दल चार दलों में बंट गया। हाथी का एक बच्चा घायल हुआ है। घटना की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम रेस्क्यू आपरेशन में जुट गई है। साथ ही बम लगाने वालों की जानकारी देने पर 10 हजार रुपये की घोषणा वन विभाग ने की है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सात नवंबर को उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व के सीता नदी परिक्षेत्र के सातलोर बीट जहां 38 से 40 हाथी सिकासेर दल का विचरण हो रहा था, यहां किसी ने पोटाश बम (Potash Bomb Explosion In Dhamtari) से विस्फोट किया है। इसमें हाथी का एक बच्चा घायल हुआ है। ड्रोन एवं स्टाफ की मदद से एक छोटा बच्चा पांच से छह वर्ष जिसका जबड़ा सूजा हुआ एवं पैर में चोट होना पता चला है।
मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार घटना स्थल पर खून बिखरा होने की जानकारी परिक्षेत्र अधिकारी रिसगांव को दी गई। परिक्षेत्र अधिकारी रिसगांव एवं स्टाफ ने पतासाजी करने निकले, तो मौके से पोटाश बम का टुकड़ा मिला। दूसरे दिन एन्टी पोचिंग टीम द्वारा मौके का मुआयना किया गया एवं स्टाफ के साथ मिलकर छह किलोमीटर तक खून के धब्बे एवं पगमार्क ट्रेस किये गए। सीसीएफ वाइल्ड लाइफ सतोविषा समाजदार, जंगल सफारी के डाक्टर राकेश वर्मा, डाग स्क्वाड एवं शासकीय ड्रोन से घायल हाथी की तलाश शुरू की गई है।