Wednesday, February 5, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Potash Bomb Explosion In Dhamtari : पोटाश बम फटने से हाथी का बच्चा घायल, जबड़े और पैर पर गंभीर चोट, कई किलोमीटर तक मिले खून के धब्बे

Dhamtari News : छत्तीसगढ़ के धमतरी और गरियाबंद जिले में स्थित उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के सीता नदी परिक्षेत्र के सातलोर बीट में कुछ लोगों ने हाथी व जंगली सुअर का शिकार करने पोटाश बम (Potash Bomb Explosion In Dhamtari) से विस्फोट किया है। घटना में हाथियों का दल चार दलों में बंट गया। हाथी का एक बच्चा घायल हुआ है। घटना की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम रेस्क्यू आपरेशन में जुट गई है। साथ ही बम लगाने वालों की जानकारी देने पर 10 हजार रुपये की घोषणा वन विभाग ने की है।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सात नवंबर को उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व के सीता नदी परिक्षेत्र के सातलोर बीट जहां 38 से 40 हाथी सिकासेर दल का विचरण हो रहा था, यहां किसी ने पोटाश बम (Potash Bomb Explosion In Dhamtari) से विस्फोट किया है। इसमें हाथी का एक बच्चा घायल हुआ है। ड्रोन एवं स्टाफ की मदद से एक छोटा बच्चा पांच से छह वर्ष जिसका जबड़ा सूजा हुआ एवं पैर में चोट होना पता चला है।

मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार घटना स्थल पर खून बिखरा होने की जानकारी परिक्षेत्र अधिकारी रिसगांव को दी गई। परिक्षेत्र अधिकारी रिसगांव एवं स्टाफ ने पतासाजी करने निकले, तो मौके से पोटाश बम का टुकड़ा मिला। दूसरे दिन एन्टी पोचिंग टीम द्वारा मौके का मुआयना किया गया एवं स्टाफ के साथ मिलकर छह किलोमीटर तक खून के धब्बे एवं पगमार्क ट्रेस किये गए। सीसीएफ वाइल्ड लाइफ सतोविषा समाजदार, जंगल सफारी के डाक्टर राकेश वर्मा, डाग स्क्वाड एवं शासकीय ड्रोन से घायल हाथी की तलाश शुरू की गई है।

प्रथम द्रष्टया बम विस्फोट (Potash Bomb Explosion In Dhamtari)
अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया बम विस्फोट से हाथियों का दल छोटे-छोटे चार दलों में बंट गया। पोटाश बम हाथी के लिए उपयोग किया था या जंगली सूअर मारने के लिए इसकी पतासाजी की जा रही है। चूंकि एसडीओ सीतानदी एमआर साहू मौके से नदारद रहे इसीलिए एसडीओ (उदंती) गोपाल कश्यप के नेतृत्व में तीन दिनों तक लगातार घायल घायल हाथी की खोज की गई जो कि 10 नवंबर को ड्रोन एवं स्टाफ की मदद से एक छोटा बच्चा पांच व छह वर्ष जिसका जबड़ा सूजा हुआ एवं पैर में चोट पता चल रही है। शाम को थर्मल ड्रोन की मदद से हाथी की संख्या का सटिक अवलोकन किया जा रहा है एवं 11 नवंबर की सुबह से चोट का उपचार डाक्टर्स की टीम द्वारा किया जाएगा।
10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा
घायल हाथी के मामले में वन विभाग ने पोटाश बम लगाने वाले व्यक्ति की सूचना देने पर 10,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है। इस काम में डाग स्क्वाड का भी सहारा लिया जा रहा है, जिससे कि अपराधियों का सुराग मिल सके।
इस घटना की शिकायत पुलिस थाने में भी दर्ज कराई गई है। इस कठिन बचाव कार्य में एसडीओ गोपाल कश्यप, ड्रोन आपरेटर मनीष राजपूत, अभिनंदन तिवारी, परिक्षेत्र अधिकारी शैलेश बघेल, प्रतिभा मेश्राम, नरेश नाग और बीट गार्ड राहुल राजपूत रूपेंद्र मरकाम विनय पटेल तथा सभी स्टाफ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Most Popular