Market Meltdown : आज शेयर बाजार में आ सकती है सुनामी, विपरीत हुए समीकरण, वैश्विक बाजारों के उखड़े पांव

0
81
Market Meltdown: Tsunami may hit the stock market today, equations reversed, global markets uprooted
Market Meltdown

Stock Market Crash :  सोमवार का आज का दिन घरेलू शेयर बाजार (Market Meltdown) के लिए खराब साबित हो सकता है. करीब दो महीने से चली आ रही रैली पिछले सप्ताह थम चुकी है और अब बाजार पर बड़ी गिरावट का प्रेशर बन रहा है. हालात बता रहे हैं कि पिछले सप्ताह के अंत में शुरू हुई वैश्विक बिकवाली इस सप्ताह भी जारी रह सकती है.

फ्यूचर ट्रेड में इतना गिरा बाजार

सुबह 7 बजे बिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा लगभग 350 अंक (1.42 फीसदी) के जबरदस्त नुकसान के साथ 24,370 अंक के नीचे आया हुआ था. यह इस बात का साफ संकेत है कि आज सुबह 9.15 बजे जब बाजार में कारोबार की शुरुआत होगी, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों प्रमुख सूचकांक बड़ी गिरावट का सामना कर सकते हैं.

शुक्रवार को आई थी ऐसी गिरावट

इससे पहले शुक्रवार को भी घरेलू शेयर बाजार (Market Meltdown) में भारी गिरावट आई थी. बीएसई सेंसेक्स 885.59 अंक यानी 1.08 फीसदी लुढ़ककर 80,981.95 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 293.20 अंक (1.17 फीसदी) टूटकर 24,717.70 अंक पर आ गया था.

जापान के बाजार में 6 फीसदी गिरावट

वैश्विक बाजार के हालात भी ठीक नहीं लग रहे हैं. सुबह में प्रमुख एशियाई बाजारों में एक जापानी निक्की 225 इंडेक्स 2 हजार अंक से ज्यादा के नुकसान में था. निक्की लगभग 2,100 अंक यानी 5.85 फीसदी के नुकसान में था. अन्य एशियाई बाजार भी भारी नुकसान में दिख रहे हैं. हांगकांग का हैंगसेंग ओपनिंग से पहले फ्यूचर कारोबार में लगभग डेढ़ फीसदी गिरा हुआ है. कोरिया से लेकर चीन, फिलीपींस और मलेशिया के बाजारों में 3 फीसदी तक की गिरावट दिख रही है.

वॉल स्ट्रीट हो गया था लहुलूहान

अमेरिकी बाजार वायदा कारोबार में बिखरा हुआ था. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज का फ्यूचर सुबह 7 बजे 375 अंक से ज्यादा (लगभग 1 फीसदी) के नुकसान में था. इससे पहले शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट पर प्रमुख अमेरिकी सूचकांकों में लगभग ढाई फीसदी तक की भारी-भरकम गिरावट दर्ज की गई थी. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 610.71 अंक यानी 1.51 फीसदी की गिरावट आई थी. वहीं एसएंडपी500 में 1.84 फीसदी की और टेक स्टॉक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट में 2.43 फीसदी की गिरावट आई थी.

यूरोप पर भी छाई बिकवाली

यूरोपीय बाजार भी सप्ताहांत पर वैश्विक बिकवाली की चपेट में आ गए थे. शुक्रवार को एफटीएसई 100 इंडेक्स 108.65 अंक (1.31 फीसदी) गिरकर बंद हुआ था. इसी तरह सीएसी 40 इंडेक्स में 118.65 अंक (1.61 फीसदी) की और डीएएक्स में सबसे ज्यादा 2.33 फीसदी की गिरावट आई थी.