Sachin Pilot : छत्तीसगढ़ में कल पहली बार प्रदर्शन करेंगे सचिन पायलट

0
182
Sachin Pilot: Sachin Pilot will perform for the first time in Chhattisgarh tomorrow
sachin_pilot

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बनने के बाद सचिन पायलट (Sachin Pilot) पहली बार पार्टी के किसी प्रदर्शन में शामिल आएंगे। 24 जुलाई पायलट रायपुर दौरे पर रहेंगे।

सुबह 9 बजे राजधानी पहुंचेंगे। कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होंगे, फिर रात 8 बजे दिल्ली लौट जाएंगे। इससे पहले, पायलट फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने आए थे।

दरअसल, बलौदाबाजार हिंसा और कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करने वाली है। विपक्ष में आने के बाद यह कांग्रेस का सबसे बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है। सचिन पायलट (Sachin Pilot) के नेतृत्व में शक्ति प्रदर्शन होगा।

कांग्रेस के इस प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री रवीन्द्र चौबे, उमेश पटेल, मो. अकबर, शिव डहरिया समेत पार्टी के पूर्व मंत्री, सभी विधायक और पूर्व विधायक शामिल होंगे।

इस प्रदर्शन में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रायपुर पहुंचेंगे। सभी ब्लॉक लेवल से लेकर प्रदेश पदाधिकारियों को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी है।