Saria News : पंचायत सचिव को हटाने के लिए पंचों व सरपंच ने जन समस्या निवारण शिविर में गुहार लगाई है। पंचायत सचिव (Panchayat Sachiv) के खिलाफ मोर्चा खोलने का मामला छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला जनपद पंचायत का है। पंचायत प्रतिनिधियों ने लिखित शिकायत कलेक्टर से करते हुए हटाने की मांग रखी है।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लाक अंतर्गत सबसे चर्चित ग्राम पंचायत पंचधार में सरपंच सचिव एवं ग्रामीणों के द्वारा सचिव हटाने को लेकर दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसके बाद जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर डोगरीपाली में सचिव को हटाने के लिए कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ को लिखित शिकायत की गई है।
कलेक्टर से किए गए लिखित शिकायत में बताया गया है कि ग्राम पंचायत पंचधार में सचिव (Panchayat Sachiv) एकादशीया बैरागी 4 साल पूर्व में भी पदस्थ था। उस पर आरोप है कि विकास कार्य को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कार्य नहीं किया गया है एवं सचिव पर अनियमितता के गंभीर आरोप लगे थे। मामले की जांच हुई थी, जिसमें आरोपी सही पाए जाने के बाद तीन साल पूर्व निलंबित किया गया था।
इसके बाद भी ग्राम पंचायत पंचधार में ही पदस्थ कर दिया गया है। जिससे ग्राम पंचायत पंचधार के सरपंच, पंचगणों एवं ग्रामीणो में भारी आक्रोश है। इसके बाद भी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा पुन: इस सचिव को ग्राम पंचायत पंचधार में पदस्थ किया गया। जिसके विवादों के बाद भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित शिकायत देने के बाद भी निराकरण नहीं किया गया। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में लिखित शिकायत देकर हटाने की मांग रखी है।