Wednesday, February 5, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Lightning : आकाशीय बिजली गिरने से बच्चे समेत 3 की मौत

Red Alert Of Heavy Rain : छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। बालोद के अलग-अलग गांव में 2 किसानों ने दम तोड़ा। वहीं खैरागढ़ जिले में 15 साल के लड़के की मौत हो गई। नाबालिग अपने पिता को खाना देने गया था इसी दौरान बिजली गिरने से दोनों चपेट में आ गए। बच्चे के पिता को जब होश आया तो उसके बेटे की मौत हो चुकी थी।

वहीं सुकमा के पोलमपल्ली स्थित अतुलपारा में मकान ढहने से 2 बच्चे दब गए। गांव वालों ने मिलकर दोनों को सुरक्षित निकाला। जगदलपुर में तेज हवाओं के साथ पानी बरसने से सिटी कोतवाली थाने के पास स्थित एक पेड़ धराशाई हो गया। जिसकी चपेट में आने से नीचे खड़ीं तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जगहों पर अगले 24 घंटे के दौरान 204 मिमी तक बारिश हो सकती है। गरियाबंद, धमतरी, बालोद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, और बीजापुर में ऑरेंज अलर्ट है। रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, राजनांदगांव और मोहला मानपुर में हैवी रेन फॉल का यलो अलर्ट जारी (Lightning) किया गया है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दो दिनों में होने वाली बारिश से राज्य में बारिश का कोटा पूरा होने के आसार हैं। अभी 26 फीसदी तक कम वर्षा हुई है। प्रदेश में अब तक 299.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकि अब तक 407.1 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी।

मौसम विभाग कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने मजबूत सिस्टम के कारण प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक मानसूनी गतिविधियों में तेजी रहेगी। खासकर बस्तर संभाग के सभी जिलों में इस दौरान अच्छी बारिश होगी।

 

 

 

 

Most Popular