Suryakumar Yadav : आईसीसी टीम 20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भारत ने जीत लिया. सूर्यकुमार यादव का वह कैच मैच का टर्निग प्वाइंट था. उन्होंने बाउंड्री के बाहर जाते हुए गेंद को दो अटेंप्ट में कैच किया. यह डेविड मिलर का कैच था. सूर्या के इस कैच का वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद भारतीय महिला टीम की एक खिलाड़ी हरलीन देओल (Harleen Deol) के कैच का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसमें हरलीन ने एक लाजवाब कैच सूर्या के अंदाज में ही पकड़ा था. इसकी तुलना सूर्या के कैच से की जा रही है. यह वीडियो तीन साल पुराना है. देखने से लगता है जैसे दोनों कैच एक्शन रिप्ले हैं.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. 11 साल के बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत के पास आई है. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने पिछला वर्ल्ड कप 2011 में जीता था.
एमएस धोनी ने ही पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2007 में जीता था. इसका मतलब यह हुआ कि भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप 17 साल बाद जीता है. इस जीत ने करोड़ो भारतीय प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया और देर रात पूरे भारत में जश्न मनते रहे.
सूर्यकुमार यादव के उस कैच की जिसने मैच का रुख बदल दिया. आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीतने के लिए 16 रनों की जरूरत थी. कप्तान रोहित ने गेंद हार्दिक पांड्या के हाथों में दिया. हार्दिक ने आते ही कमाल कर दिया. उन्होंने पहली ही गेंद पर सेट बल्लेबाज डेविड मिलर को आउट कर दिया.
सूर्या ने बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा. कैच पकड़ने के क्रम में उनका संतुलन बिगड़ा और वह बाउंड्री के बाहर चले गए, लेकिन उन्हें गेंद को हवा में उछाल दिया, इसके बाद दुबार बाउंड्री के अंदर आकर उन्होंने कैच पकड़ा. इसी कैच ने भारत को मैच जीता दिया. हार्दिक ने अपने उस ओवर में कैगिसो रबाडा को भी आउट किया. उनका कैच भी सूर्या ने ही पकड़ा. भारत अंत में यह मुकाबला 7 रन से जीत गया.
यह catch इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया, यह सदियों तक याद किया जाएगा।
सूर्या भाऊ आप कैच नहीं मैच पकड़कर इंडिया के झोली में डालो हो.. सैल्यूट!!!#SuryakunarYadav #T20WorldCup pic.twitter.com/r4aiqcz8Hn— Chandresh Yadav(सुल्तानपुरी) (@chandre52908710) June 30, 2024
हरलीन ने एमी जोन्स को पकड़ा था कैच : जहां तक हरलीन देओल (Harleen Deol) के कैच की बात है, यह 2021 की घटना है, जब भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का अपना पहला मैच खेल रही थी. हरलीन ने ठीक उसी तरह का कैच पकड़ा था. उसका वीडियो अब वायरल हो रहा है और इसकी तुलना सूर्या के कैच से की जा रही है.
देखा जाए तो दोनों कैच एक्शन रिप्ले की तरह लग रहे हैं. हरलीन ने लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग करते हुए एमी जोन्स का कैच पकड़ा था. हालांकि भारत वह मुकाबला जीत नहीं पाया था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे. बारिश की वजह से भारत को 8.4 ओवर में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 73 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन भारत 8.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 54 रन ही बना पाया था.
A similar catch like the one by Surya Kumar Yadav was taken by Harleen Deol. Hope we all remember?. pic.twitter.com/DakFietVAx
— KV Iyyer – BHARAT 🇮🇳🇮🇱 (@BanCheneProduct) June 30, 2024