मां महामाया का दर्शन कर 50 से अधिक तीर्थ यात्रियों का दाल हुआ रवाना ।

रामानुजगंज नगर से आज 50 से अधिक तीर्थ यात्रियों का दल मां महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर 7 राज्यों के दर्जनों तीर्थ स्थलो के लिए रवाना हुआ। तीर्थ यात्रियों के दल को जोगेंद्र ओझा के द्वारा झंडी दिखाकर रवाना कीया गया उन्होंने सभी तीर्थ यात्रियों के मंगलमय यात्रा की कामना की।
गौरतलब है की मां महामाया शुभ तीर्थ यात्रा के संयोजक भोला जी के द्वारा विगत कई वर्षों से क्षेत्र को लोगों को तीर्थ यात्रा पर ले जाते रहे हैं इस वर्ष भी उनके नेतृत्व में 50 से अधिक तीर्थ यात्री छत्तीसगढ़, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र के विभिन्न तीर्थ स्थलों तक जाएंगे। आज शाम से प्रारंभ हुई तीर्थ यात्रा 12 सितंबर को वापस रामानुजगंज पहुंचेगी।

img 20240823 wa00235451365737221235683

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *