Thursday, December 5, 2024

सेंचुरी-डबल सेंचुरी जड़ने वाले प्लेयर ही बाहर, पहले वनडे में रोहित के फैसलों ने चौंकाया

खेल डेस्क। भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मगर इस मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसने फैन्स को चौंकाया है. उन्होंने पिछले वनडे मैच में डबल सेंचुरी लगाने वाले ईशान किशन को बाहर कर दिया है. उनकी जगह बतौर ओपनर शुभमन गिल को मौका दिया गया है. दूसरा चौंकाने वाले फैसला सूर्यकुमार यादव को लेकर रहा है. टी20 की वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में जगह नहीं मिली है. कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें बेंच पर बैठाया है. उनकी जगह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में बरकरार रखा है. फैन्स को यह दोनों फैसले काफी चौंकाने वाले लगे हैं.हालांकि रोहित शर्मा ने एक दिन पहले ही यह साफ कर दिया था कि ईशान और सूर्या को पहले वनडे मैच में जगह नहीं मिलेगी. मगर फैन्स को उम्मीद थी कि शायद आखिरी मौके पर इन दोनों ही स्टार प्लेयर को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. मगर फैन्स की यह उम्मीदें बेमानी साबित हुईं. ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव वनडे में 131 बॉल पर 210 रनों की पारी खेली थी. जबकि सूर्या ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ ही टी20 में शतक लगाया था. 

ads1

 

 

 

 

 

फैन्स को इन फैसलों ने भी चौंकाया : ईशान और सूर्या के अलावा फैन्स को यह देखकर भी बड़ा झटका लगा है कि प्लेइंग-11 में कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर को जगह नहीं मिली है. कुलदीप और वॉशिंगटन ने बांग्लादेश दौरे पर वनडे और टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. इन दोनों ने बैट और बॉल दोनों ही धमाकेदार प्रदर्शन किया था.

 

 

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मो. शमी, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल.

 

श्रीलंकाई टीम : पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालागे, कासुन राजिता, दिलशान मधुशंका.

 

सीरीज के लिए दोनों देशों का फुल स्क्वॉड

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.

 

श्रीलंकाई टीम : दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसंका, आविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, अशेन बंडारा, महीश तीक्ष्णा, चामिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिता, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशन और लाहिरू कुमारा.

 

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular