जगदलपुर. शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग के माध्यम से जारी मेरिट सूची के आधार पर अभ्यर्थियों का दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। दस्तावेजों सत्यापन उपरांत सूची जारी की गई। उक्त सूची में जिन अभ्यर्थियों को पात्र, अपात्र, त्रुटि सुधार अथवा अनुभव के अंकों हेतु दावा आपत्ति प्रस्तुत करना है उनसे 06 सितम्बर को 5.30 बजे तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है। दावा आपत्ति हेतु कांकेर जिले की अधिकृत वेबसाइट www.kanker.gov.in पर उपलब्ध प्रारूप का उपयोग करते हुए अभ्यर्थियों को स्वयं उपस्थित होना होगा।