Thursday, December 5, 2024

एक्ट्रेस व फिल्म मेकर ने ज्वॉइन की कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, हैदराबाद में राहुल गांधी के साथ एक फ्रेम में दिखीं

नेशनल डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म मेकर पूजा भट्ट कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो गई हैं. फिलहाल यात्रा तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंची है, जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पूजा भट्ट भी यात्रा में शामिल हुईं. राहुल गांधी के साथ पूजा भट्ट भी यात्रा में शामिल हुईं. ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में, पूजा भट्ट पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ चलते हुए बातचीत करती दिखाई दे रहे हैं. वहीं राहुल गांधी के साथ एक फ्रेम में नजर आई पूजा भट्ट की ये तस्वीर काफी वायरल हो गई है. वह यात्रा में शामिल होने वाली पहली बॉलीवुड हस्ती हैं. वहीं इस दौरान एक्ट्रेस ने सपोर्टर्स का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इस दौरान समर्थक भी एक्ट्रेस को देखकर काफी एक्साइटेड नजर आए. Image

ads1

इससे पहले स्वरा भास्कर ने राहुल गांधी और भारत जोड़ों यात्रा की तारीफ की थी. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा था, “चुनावी हार, ट्रोलिंग, व्यक्तिगत हमलों और लगातार आलोचना के अप्रभावी होने के बावजूद राहुल गांधी न तो सांप्रदायिक बयानबाजी के आगे झुके हैं और न ही सनसनीखेज राजनीति के आगे. इस देश की स्थिति को देखते हुए भारत जोड़ो जैसे प्रयास सराहनीय हैं.” वहीं बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में मार्च बुधवार सुबह तेलंगाना के हैदराबाद से शुरू हुआ.

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular