कवर्धा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को कबीरधाम (कवर्धा) जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां कई गांवों में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनी। सबसे पहले सीएम भूपेश बघेल ग्राम इंदौरी पहुंचे। यहां उन्होंने चंडी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने मंदिर से लेकर कार्यक्रम स्थल तक रोड शो किया, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जगह-जगह पर ग्रामीणों, महिलाओं और बच्चों ने फू ल और नारियल भेंट कर भव्य स्वागत किया। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने सड़क के किनारे पर कुछ देर रुक कर दुर्गा पंडाल में भी पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की फ ोटो भी भेंट की। बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जिंदाबाद के नारे लगाए। बाजे-गाजे के साथ लोग रोड शो में उनके साथ चले। युवाओं में सीएम की एक झलक पाने और फ ोटो लेने की भी होड़ लगी रही। सीएम ने हाथ जोड़कर सभी का अभिनंदन स्वीकार किया।इस साल बहुत अच्छी बारिश हुई : सीएम ने कहा कि इस साल बहुत अच्छी बारिश हुई है, फ सल भी बहुत अच्छी हुई है, किसान खुशहाल हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमने किसानों का ऋ ण माफ किया और उसके बाद से हम उनके हित के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त दिवाली के पहले 15 अक्टूबर को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 2500 रुपए में धान खरीदी पर असहयोग के बाद भी हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को उनकी उपज का अच्छा दाम दिया। सीएम ने कहा कि 4 मई से भेंट-मुलाकात का सिलसिला चल रहा है। वे लोगों से मिलकर योजनाओं की फ ीडबैक ले रहे हैं।
इंदौरी में की गई घोषणाएं
1. इंदौरी के उप-स्वास्थ्य केंद्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन किया जायेगा।
2. मरका में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी।
3. धौराबंद और खैरा के बीच सड़क निर्माण किया जायेगा।
4. खरबना-राम्हेपुर सड़क निर्माण करने की घोषणा।
5. कोहडिय़ा-सूरजपुर-हरदी के बीच सड़क निर्माण की घोषणा।
6. सहसपुर लोहारा के रणवीरपुर में पुलिस चौकी की स्थापना की जायेगी।
7. झलमला-धोथेवाड़ा के बीच सकरी नदी पर पुल बनाया जायेगा।