Friday, October 18, 2024

बस कुछ दिन और… टूटने वाला है सचिन का महारिकॉर्ड! कोहली को रोकना नामुमकिन

खेल डेस्क। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की शानदार फॉर्म जारी है और श्रीलंका के खिलाफ रविवार को हुए तीसरे वनडे मैच में एक बार फिर उनकी बल्लेबाजी का कमाल देखने को मिला. विराट कोहली ने इस मैच में 166 रनों की नाबाद पारी खेली, यह वनडे करियर में उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. लेकिन खास बात यह है कि अब विराट कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने के और करीब आ गए हैं. विराट कोहली के वनडे में अब कुल 46 शतक हैं, जबकि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं जिन्होंने अपने करियर में 49 वनडे शतक जमाए थे. यानी विराट कोहली को शतकों के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए सिर्फ 3 शतक चाहिए, जबकि रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए 4 शतकों की जरूरत है. 

ads1

 

पिछली चार पारियों में 3 शतक : विराट कोहली 2019 से 2022 के बीच एक भी शतक नहीं लगा पाए थे, उनका शतकों का सूखा 3 साल तक चला. लेकिन एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ जब सेंचुरी आई, उसके बाद से विराट कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अगर वनडे पारियों की ही बात करें तो पिछली चार इनिंग में विराट कोहली तीन सेंचुरी जड़ चुके हैं. 

•    बनाम बांग्लादेश, 113 रन
•    बनाम श्रीलंका, 113 रन
•    बनाम श्रीलंका, 4 रन
•    बनाम श्रीलंका, 166* रन

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
•    सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
•    विराट कोहली- 268 मैच, 46 शतक 
•    रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक

 

सचिन बनाम विराट कोहली : सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो शतकों के मामले में दोनों के बीच अब सिर्फ 3 शतक की दूरी है. लेकिन विराट कोहली ने यह कारनामा सचिन से काफी कम पारियों में किया है. सचिन तेंदुलकर ने अपने 49 शतक 452 पारियों में जड़े हैं, जबकि विराट कोहली के 46 शतक सिर्फ 259 पारियों में आ गए हैं. हालांकि, दोनों खिलाड़ियों के बीच अभी रनों का अंतर काफी ज्यादा है. सचिन के नाम वनडे में 18426 रन हैं, जबकि अभी विराट कोहली के नाम 12754 रन हैं. यानी विराट कोहली वनडे में रनों के मामले में अभी 5,672 रन पीछे हैं. 

 

विराट कोहली के पास इन सीरीज में मौका : विराट कोहली के पास अगले कुछ दिनों में ही सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वनडे सीरीज खेलनी है. यानी मार्च तक ही टीम इंडिया 6 वनडे मैच खेल रही होगी, ऐसे में विराट कोहली जिस फॉर्म में चल रहे हैं वह इसी दौरान यह कमाल कर सकते हैं. 

Most Popular