Baby Bump Yuvika Chaudhary : सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के बेबी बंप की तस्वीरों ने बवाल काटा हुआ था कि इसी बीच अब टेलीविजन स्टार युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने भी अपने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ड्रॉप कर दी हैं। युविका अपनी पहली प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज में पहुंच चुकी हैं और उन्होंने बॉडीकॉन ड्रेस में अपना फुल ग्रोन बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। युविका चौधरी ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें दर्शकों द्वारा प्यार मिल रहा हैप्रिंस नरूला और युविका चौधरी पैरेंट्स बनने वाले हैं। दोनों इस नई जर्नी के लिए एक्साइटेड हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
युविका ने 2 आउटफिट में फोटोज शेयर की हैं। एक में युविका ने व्हाइट कलर का गाउन पहना हुआ है जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है
इस व्हाइट आउटफिट में युविका का चेहरा और ग्लोइंग लग रहा है। एक्ट्रेस अपने बेबी बंप को फील करती दिख रही हैं
वहीं दूसरे आउटफिट में युविका ने स्किन कलर का गाउन पहना है जिसमें कुछ स्टोन्स लगे हैं और यह आउटफिट काफी अलग और खूबसूरत है।
युविका के इस फोटोशूट में लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। कोई कमेंट कर रहा है कि पहली एक्ट्रेस जिन्होंने बिना टमी दिखाए फोटोज दिखाई हैं। किसी ने लिखा कि इसे कहते हैं एक परफेक्ट फोटोशूट। इसमें कुछ भी वल्गर नहीं है
बता दें कि प्रिंस और युविका ने साल 2018 में शादी की थी। दोनों लगभग 6 साल बाद पैरेंट्स बनने वाले हैं। प्रिंस ने जब युविका की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी तब उन्होंने कहा था कि वह आने वाले बेबी के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं।
युविका का कहना है कि वह अपनी प्रेग्नेंसी के पीरियड को खूबसूरत मानती हैं। जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था तब वह खुशी से रो गई थीं।
https://www.instagram.com/p/C_cvP3Bp653/
https://www.instagram.com/p/C9mgpIypjmx/
https://www.instagram.com/reel/C9CLJ39JzLx/
https://www.instagram.com/p/C7_7EsYpBFF/
https://www.instagram.com/p/C7TwTBvpx2r/
https://www.instagram.com/p/C7GkSwyowZv/
https://www.instagram.com/reel/C7Jex5OIzB2/
