Thursday, November 21, 2024

Yasho Bhoomi : पीएम मोदी आज यशोभूमि का करेंगे इनॉगरेशन, देखें इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर की तस्वीरें

New Delhi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  आज 17 सितंबर को नई दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर (यशोभूमि) (Yasho Bhoomi) के पहले पार्ट का इनॉगरेशन करेंगे। सरकार ने इसे लगभग 5400 करोड़ रुपये में बनाया। यह कन्वेंशन सेंटर 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में फैला है और दुनिया के सबसे बड़े एमआईसीई स्थानों में से एक होगा।Image

ads1

यशोभूमि (Yasho Bhoomi) में एक शानदार कन्वेंशन सेंटर, कई प्रदर्शनी हॉल और अन्य सुविधाएं हैं। यशोभूमि के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को द्वारका सेक्टर – 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर – 25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का इनॉगरेशन करेंगे।Imageनया यशोभूमि (Yasho Bhoomi) द्वारका सेक्टर -25 एक अंडर ग्राउंड स्टेशन है जो सीधे शहर के महत्वपूर्ण स्थलों जैसे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जुड़ा होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी साल 26 जुलाई को नई दिल्ली में भारत मंडपम का इनॉगरेशन किया था।Image

जिसमें जी20 की मीटिंग भी हुई थी। इस कन्वेंशन सेंटर में 7,000 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है और यह सिडनी के ओपेरा हाउस से भी बड़ा है, जहां 5,500 लोग बैठ पाते हैं।Image

इस कन्वेंशन सेंटर में 3,000 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाला एक एम्फ ीथिएटर भी है, जो तीन थिएटरों के बराबर है। मीटिंग रूम में 100 लोग एक साथ बैठ सकते हैं। 5,500 से ज्यादा वाहनों के लिए पार्किंग की जगह भी दी गई है।

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular