Wild Animal News : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक खेत में लगाए गए फंदे में फंसकर तेंदुए (Wild Animal News) की मौत हो गई. इस मामले में एक किसान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मानपुर रेंज और इंदौर एसटीएसएफ ने जांच कर तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। Google Trends
वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) एमएस सोलंकी ने मीडिया को बताया कि मानपुर के जंगली इलाके में एक खेत में लगाए गए फंदे में फंसा तेंदुआ (Wild Animal News) मृत अवस्था में पाया गया. उन्होंने बताया कि इस फंदे में तेंदुए की गर्दन फंस गई थी. सोलंकी ने बताया कि वन विभाग के अफसरों ने मौके पर पाया कि इस खेत के किनारे की बाड़ पर ऐसे कई फंदे लगाए गए थे जिन्हें मोटरसाइकिल के क्लच के तार से तैयार किया गया था.
तेंदुए की मौत : उन्होंने कहा, “हमें संदेह है कि ये फंदे जंगली सुअर और खरगोश जैसे छोटे जानवरों के शिकार के लिए लगाए गए थे. जंगल में घूम रहा तेंदुआ खेत में दाखिल होते वक्त ऐसे ही एक फंदे में फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई.” डीएफओ ने बताया कि तेंदुए की मौत के मामले में खेत मालिक किसान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और खेत के फरार चौकीदारों की तलाश भी की जा रही है.
मामला दर्ज कर जांच जारी : उन्होंने बताया कि तेंदुए के शव के पोस्टमार्टम के बाद उसे आग के हवाले कर दिया गया. डीएफओ ने बताया कि तेंदुए की मौत को लेकर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है.