Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WI vs ENG : इंग्लैंड ने रोका वेस्टइंडीज का विजयरथ, साल्ट-बेयरस्टो के दम पर हासिल की तूफानी जीत

WI vs ENG T20 World Cup 2024 : आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 की जंग जारी है. 20 जून (गुरुवार) को ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड (WI vs ENG) ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया.

इस मैच में मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 181 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 15 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस हार के साथ ही टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज का लगातार 8 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला थम गया.

बेयस्टो-साल्ट ने की तूफानी बल्लेबाजी : इंग्लैंड की जीत के हीरो फिल साल्ट और जॉनी बेयरस्टो रहे. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए महज 44 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की साझेदारी करके वेस्टइंडीज के हाथों से मैच छीन लिया. साल्ट ने 47 गेंदों पर 87* रन बनाए, जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल रहे.

वहीं बेयरस्टो ने 26 गेंदों पर 48* रनों की पारी खेली. बेयरस्टो ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. कप्तान जोस बटलर ने भी 25 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल और रोस्टन चेज ने एक-एक विकेट झटका.

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज (WI vs ENG) ने चार विकेट पर 180 रन बनाए. जॉनसन चार्ल्स ने 34 गेंदों पर 38 रन बनाए, जिसमें चार चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. वहीं कप्तान रोवमैन पॉवेल ने तूफानी बैटिंग करते हुए महज 17 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 छक्के शामिल रहे.

निकोलस पूरन (36 रन, 4 चौके & 1 सिक्स) और शेरफेन रदरफोर्ड (28* रन, 2 छक्के & 1 चौका) ने भी उपयोगी योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिया.

बीच मैच में चोटिल हुआ ये खिलाड़ी : मैच में वेस्टइंडीज की शुरुआत शानदार रही, जब ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने पांचवें ओवर तक बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिये थे. किंग को सैम करन की गेंद बाजू में लगी और चोटिल होने के कारण उन्हें मैदान से जाना पड़ा. शानदार फॉर्म में चल रहे पूरन इसके बाद क्रीज पर आए और उन्होंने चार्ल्स के साथ पावरप्ले में 54 रनों तक स्कोर पहुंचाया. पूरन ने आठवें ओवर में मार्क वुड को छक्का लगाया लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वापसी की.

Most Popular