Thursday, November 21, 2024

Weather Today Live: दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें छग के मौसम का हाल

नेशनल डेस्क। इन दिनों देश के अधिकांश राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी राजस्थान और इससे सटे पश्चिमी मध्य प्रदेश पर नजर आ रहा है. एक तरफ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ ट्रफ पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण से उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए बंगाल की उत्तर-पश्चिम खाड़ी तक जा रही है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 21 मार्च से मौसम साफ होने लगेगा. हालांकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दोपहर के समय गरज के साथ छींटे और बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. उत्तर भारत में 23 मार्च की रात और 25 मार्च की रात के बीच एक और बारिश की संभावना है. राजस्थान के कई हिस्सों, विशेष रूप से उत्तर पश्चिमी और मध्य जिलों में भी उस अवधि के दौरान पूर्व मानसून गरज के साथ बौछारें देखी जा सकती हैं. 

ads1

 

 

छग में कुछ जगहों पर होगी बारिश : रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानी डॉ. एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व राजस्थान और उससे लगे क्षेत्र में 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका /हवा की अनियमित गति अंदरूनी तमिलनाडु से मध्य छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में आज 21 मार्च को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है। अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर बने रहने की संभावना है।

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular