Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivah Muhurat 2024 : खरमास खत्म, अब गूंजेंगी शहनाइयां, जानें विवाह शादी की शुभ तिथियां और मुहूर्त

Vivah Muhurat 2024 : खरमास की समाप्ति हो चुकी है. खरमास के चलते बीते एक महीने से शादी विवाह (Vivah Muhurat 2024) जैसे शुभ और मांगलिक कार्यों पर रोक लग गई थी. लेकिन, 13 अप्रैल को सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करते ही खरमास का समापन हो गया है और शुभ कार्यों पर लगी पांबदी हट जाएगी. उसके बाद लोग बिना चिंता के शुभ कार्य और अनुष्ठान कर पाएंगे.

अब खरमास खत्म होने के बाद शादी विवाह के लिए तीन तिथियां शुभ मानी जा रही हैं जिसमें 18 अप्रैल, 19 अप्रैल, 20 अप्रैल हैं, 21 अप्रैल और 22 अप्रैल हैं.

शुक्र अस्त

20 अप्रैल के बाद कोई भी शादी विवाह के लिए मुहूर्त नहीं हैं. दरअसल, 23 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 के बीच शुक्र अस्त रहेंगे. इस अवधि में भी हिंदू धर्म में शादी विवाह जैसे शुभ कार्यों पर रोक लगी रहेगी.

जुलाई में विवाह की शुभ तिथियां

साल के सातवें महीने जुलाई में फिर से शादी विवाह के अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे. इस महीने में 9 जुलाई, 11 जुलाई, 12 जुलाई, 13 जुलाई, 14 जुलाई और 15 जुलाई की तारीख में शादी विवाह किए जा सकते हैं. उसके बाद 17 जुलाई से चातुर्मास की शुरुआत हो जाएगी.

नवंबर में विवाह की शुभ तिथियां

जुलाई से नवंबर तक चातुर्मास के कारण विवाह-शादियों जैसे मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. नवबंर महीने में 12 नवंबर, 13 नवंबर, 16 नवंबर, 17 नवंबर, 18 नवबंर, 22 नवंबर, 23 नवबंर, 25 नवंबर, 26 नवंबर, 28 नवंबर और 29 नवंबर. ये रहेंगे शुभ मुहूर्त.

दिसंबर में विवाह की शुभ तिथियां

इस महीने में 4 दिसंबर, 5 दिसंबर, 9 दिसंबर, 10 दिसंबर और 14 दिसंबर ये सभी तारीख विवाह शादी के लिए शुभ रहेंगी.

 

Most Popular