Friday, November 22, 2024

Virat Kohli Fined : विराट कोहली को अंपायर से भिड़ना पड़ा भारी… गुस्से की मिली ये सजा

Virat Kohli Fined IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार (21 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें केकेआर ने आखिरी बॉल पर एक रन से जीत दर्ज की. मगर इसी मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli Fined ) ने आउट होने के बाद अपना आपा खो दिया था.

ads1

अब इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कोहली को एक तगड़ी सजा दी है. उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा है. दरअसल, कोहली को BCCI ने आचार सहिंता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए उन्हें ये सजा दी गई है.

बता दें कि मुकाबले में कोलकाता टीम ने RCB को 223 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में बेंगलुरु टीम ने तेज शुरुआत की. कोहली ने 7 बॉल पर 18 रन जड़ दिए थे.

तभी तीसरे ओवर की पहली बॉल हर्षित राणा ने कमर से ऊपर (बीमर) डाली, जिस पर कोहली (Virat Kohli Fined ) ऑन साइड में शॉट मारना चाह रहे थे, लेकिन गेंदबाज हर्षित के हाथों ही कैच आउट हुए.

कमर की नोबॉल को लेकर कोहली ने तुरंत ही DRS लिया, लेकिन टीवी अंपायर ने हॉक आई सिस्टम का सहारा लिया और देखा कि कोहली क्रीज से आगे बढ़े थे. टीवी अंपायर ने पाया कि गेंद डीप रही थी इसलिए उन्होंने आउट दिया. इस पर कोहली गुस्सा गए और फील्ड अंपायर से जाकर भिड़ गए.

कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी कोहली का साथ दिया और अंपायर से बात की. इन सबके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. ड्रेसिंग रूम में जाते समय कोहली ने गुस्से में बैट जमीन पर पटका. इसके बात डस्टबिन में भी तेजी से मुक्का मारा. यहां कोहली का ग्लव्स भी गिर गया था. इसी व्यवहार को बीसीसीआई ने गलत माना और कोहली पर यह जुर्माना लगाया है.

  Kate Sharma : केट शर्मा ने डीप नेक क्रॉप टॉप पहन दिए सेक्सी पोज

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular