Virat Kohli : आस्ट्रेलिया दौरे से पहले विराट कोहली को बड़ा झटका, पिछले 10 सालों में पहली बार हुआ…!

0
338
Virat Kohli: Before the Australia tour, Virat Kohli got a big shock, this happened for the first time in the last 10 years...!

ICC Test Rankings : आइसीसी टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) टॉप-20 और रोहित शर्मा टॉप-25 से बाहर हो गए हैं। बुधवार को जारी हुई लेटेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत और शुभमन गिल को फायदा हुआ। वहीं बॉलर्स रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन पांचवें नंबर पर पहुंच गए। टेस्ट टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड एक स्थान की छलांग लगाकर 5वें नंबर पर पहुंच गया। टीम ने श्रीलंका को पीछे धकेला। ऑस्ट्रेलिया पहले और भारत दूसरे नंबर पर मौजूद है। रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर आर. अश्विन हैं।

विराट 22वें नंबर पर (Virat Kohli)
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) एक ही फिफ्टी लगा सके। उन्होंने 10 पारियों में 21.33 की औसत से 192 रन बनाए। लगातार 5 टेस्ट में कमजोर प्रदर्शन के कारण विराट को 8 स्थान का नुकसान हुआ और वह 22वें नंबर पर पहुंच गए। विराट 10 साल बाद टॉप-20 टेस्ट रैंकिंग से बाहर हुए, आखिरी बार 2014 में वह इंग्लैंड के खिलाफ खराब परफॉर्मेंस के कारण टॉप-20 से बाहर हुए थे। उसी साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 4 सेंचुरी लगाकर टॉप-10 में वापसी की थी। भारत अब 22 नवंबर से फिर एक बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही जा रहा है।

रोहित 26वें नंबर पर पहुंचे, पंत को फायदा
बैटर्स रैंकिंग में रोहित शर्मा को भी नुकसान हुआ, वह 24वें से 26वें नंबर पर पहुंच गए। भारत के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने टॉप-10 में एंट्री की, वह छठे नंबर पर पहुंच गए। शुभमन गिल भी 4 स्थान की छलांग लगाकर 16वें नंबर पर पहुंच गए। टेस्ट बैटर्स में टॉप भारतीय यशस्वी जायसवाल बने हुए हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड सीरीज के बाद वह भी एक स्थान का नुकसान झेलकर चौथे नंबर पर पहुंच गए। इंग्लैंड के जो रूट पहले और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दूसरे नंबर पर हैं।
बॉलर्स में अश्विन को नुकसान
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद बॉलर्स रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह पहले और रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर थे। न्यूजीलैंड सीरीज के बाद बुमराह तीसरे और अश्विन पांचवें नंबर पर पहुंच गए। हालांकि, रवींद्र जडेजा 2 स्थान की छलांग लगाकर छठे नंबर पर पहुंच गए। साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा पहले और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे नंबर पर कायम हैं।
ढाई साल से टॉप ऑलराउंडर हैं जडेजा
भारत के रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर रैंकिंग में अब भी टॉप पर हैं। रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं, वहीं अक्षर पटेल 8वें नंबर पर फिसल गए। जडेजा 2017 में पहली बार नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर बने थे, उन्होंने मार्च 2022 में फिर से पहला स्थान किया। जडेजा तब से अब तक पहले नंबर पर बरकरार हैं।
भारत वनडे और टी-20 में टॉप टीम
न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भी भारत टीम रैंकिंग में दूसरे नंबर पर कायम है। ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है। न्यूजीलैंड एक स्थान के फायदे के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गया। टीम इंडिया वनडे और टी-20 की टॉप टीम बनी हुई है।