Viral Video Tiger : कार में बैठे शख्स के पास कूदकर घुस गए 3 बाघ, फिर जो हुआ….देखें वीडियो

Viral Video Tiger : सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज वीडियो (Viral Video Tiger) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी SUV कार में आराम से बैठा है और तभी अचानक तीन खूंखार बाघ (Tiger) एक-एक कर गाड़ी के अंदर घुस जाते हैं।

इस हैरान करने वाले नजारे को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं, लेकिन वीडियो (Viral Video Tiger) में शख्स की प्रतिक्रिया बिल्कुल शांत और सामान्य नजर आती है, जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये बाघ उसके पालतू (Pet Tigers) हो सकते हैं।

 

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक 8.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर हैरानी जताई है। एक यूजर ने लिखा – “ये पालतू बाघ ही होंगे, वरना कोई भी इंसान इतनी सहजता से बाघ के साथ नहीं बैठ सकता।” वहीं एक अन्य यूजर ने तीखा तंज कसा – “इससे बड़ा बेवकूफ इंसान नहीं देखा!”

बर्फीले इलाके में रिकॉर्ड हुआ है (Viral Video Tiger)

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी SUV कार के पास खड़ा है और आसपास बर्फीला पहाड़ी इलाका नजर आ रहा है। तभी एक बाघ दौड़ते हुए आता है और खिड़की से सीधा कार के अंदर छलांग लगा देता है। कुछ ही देर में दो और बाघ तेजी से आते हैं और गाड़ी का पिछला दरवाजा खुलते ही अंदर बैठ जाते हैं।

हैरानी की बात यह है कि शख्स न घबराता है, न ही कोई प्रतिक्रिया देता है – उल्टा वह बाघों के साथ ड्राइव पर निकल पड़ता है। इस पूरे वाक्ये को देखकर साफ लगता है कि ये सभी बाघ उसके पालतू हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच इस पर बहस छिड़ गई है कि क्या यह इंसान सच में जानवरों के साथ सहज है या फिर जानबूझकर जोखिम उठा रहा है।

 

ये भी पढ़े : ये हैं छत्तीसगढ़ के टॉप 5 मंदिर, आस्था ऐसी की सालभर लगा रहता भक्तों का तांता, देखिए तस्वीरें