Sarangarh News : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात मई को सात संसदीय सीटों पर वोटिंग होगी। दो दिन बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा। सूबे के 11 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही सीधा मुकाबला है। दोनेां ही पार्टियों के स्टार प्रचारकों का दौरा हो रहा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। वे कोरबा लोकसभा व सरगुजा लोकसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। वहीं बीजेपी भी कई बड़े नेता प्रदेश में मौजूद हैं। वहीं डिप्टी सीएम अरूण साव आज सारंगढ़ दौरे पर हैं। यहां रायगढ़ लोकसभा के अंतर्गत सारंगढ़ विधानसभा के बरमकेला लेंध्रा क्षेत्र की महिला जिला पंचायत सदस्य विलास सारथी (Vilas Sarthi) कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई।
बता दें कि कल जब छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक के घर बोरे बासी खा रहे थे तो दूसरी ओर पूर्व विधायक नायक के छोटे भाई जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक अमित शाह के कोरबा सभा में बीजेपी का दामन थाम रहे थे। आज भी प्रियंका गांधी कोरबा में बीजेपी पर गरज रहीं थी तो दूसरी ओर सारंगढ़ में महिला जिपं सदस्य बीजेपी में प्रवेश कर रही थी।
कैलाश नायक और विलास सारथी (Vilas Sarthi) दोनों ही बरमकेला क्षेत्र में ही कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। वोटिंग के 4 दिन पहले ही पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को बड़ा नुकसान होगा। क्योंकि जातिगत समीकरण के तहत दोनों ही नेताओं का क्षेत्र में बड़ा जनाधार है। कैलाश नायक अघरिया समाज से आते हैं, साथ ही वे दिवंगत पूर्व मंत्री शक्राजीत नायक के बेटे हैं। इस क्षेत्र में अघरिया समाज की बहुलता है। उसी तरह विलास सारथी का भी सामाजिक दृ़ष्टिकोण से बड़ा जनाधार है। दोनों नेताओं के बीजेपी में आने से निसंदेह पार्टी को फायदा मिलेगा।
विदित हो कि सारंगढ़ विधानसभा में कांग्रेस के ही उत्तरी जांगड़े विधायक हैं। बीजेपी लहर होने के बावजूद वे अपनी सीट बचाने में कामयाब हुई थी, लेकिन इस विधानसभा क्षेत्र में पिछले पखवाड़े भर में सैकड़ों कांग्रेसी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। लगातार नेता व युवा बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं, जो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा नुकसान होना तय है।