Vaani Kapoor : वाणी कपूर का गोल्डन साड़ी में दिखा स्टनिंग अवतार

Vaani Kapoor Hot Pics: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने एक बार फिर से अपने लुक से सभी को प्रभावित किया है. अपनी आगामी फिल्म ‘खेल खेल में’ के प्रमोशन के दौरान वाणी एक गोल्डन साड़ी में नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.Preview

वाणी (Vaani Kapoor)  ने अपने इस लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके बाद से ही यह तस्वीरें वायरल हो रही हैं.Preview

गोल्डन प्रिंटेड साड़ी, ब्लैक ब्लाउज, बंधे हुए बाल और लाइट मेकअप में वाणी का लुक काफी क्लासी लग रहा है.Preview

उन्होंने अपनी तस्वीरों में कई अलग-अलग पोज दिए हैं, जिनमें उनकी अदाएं देखते ही बन रही हैं.Preview

वाणी कपूर की ये फिल्म अक्षय कुमार के साथ है. दोनों की जोड़ी को पर्दे पर पहली बार साथ देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं.Preview

फिल्म ‘खेल खेल में’ 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. मुद्दसर अजीज द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में फरदीन खान, तापसी पन्नू जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे.यहां दिखा कातिलाना अवतारवाणी का इंस्टाग्राम उनकी कातिलाना तस्वीरों से भरा पड़ा है। जिसमें उनका अंदाज देख आप भी उन पर लट्टू हो जाएंगे। यहां भी उन्होंने बिकिनी स्टाइल ऑरेंज टॉप के साथ ब्लू जींस पेयर की। जिसका बटन खुला हुआ है। इसमें वह अपने बालों को हाथों से बांधते हुए पोज दे रही हैं, तो दूसरे में खुले बालों में उनका स्टाइल सबसे जुदा है।वाणी ने ढा दिया कहर

क्रॉप टॉप और स्कर्ट में आईं नजर

इस लुक के तो क्या ही कहने

वाणी कपूर हैं वो हसीना

https://www.instagram.com/p/C-hMwTHsod1/

https://www.instagram.com/p/C-agVe5Mf-w/

https://www.instagram.com/p/C-aO1xCs_TS/

https://www.instagram.com/p/C-YEeeJMNSn/

https://www.instagram.com/reel/C-M1IyeMPBe/