Friday, November 22, 2024

UTS ON MOBILE : भारतीय रेलवे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इस मामले में सबसे आगे,  यात्रियों को राहत देने शुरू की सुविधा

Ralway News : यात्रियों को सुविधा देने रेलवे ने आनलाइन टिकट के लिए यूटीएस आन मोबाइल एप (UTS ON MOBILE) सुविधा दी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में मार्च महीने में सबसे ज्यादा 43 लाख यात्रियों ने आनलाइन टिकट बुक कराया। भारतीय रेलवे में प्रथम स्थान पर है।

ads1

एक वर्ष में 67 लाख से अधिक यात्रियों ने यूटीएस आन मोबाइल एप  (UTS ON MOBILE)का उपयोग कर टिकट बुक कराए हैं। रेलवे की तरफ से आनलाइन टिकट सुविधा के बाद मोबाइल एप से जनरल टिकट खरीदने की सुविधा यात्रियों को दी गई है। इस सुविधा की वजह से अब यात्रियों को स्टेशन पर आकर टिकट काउंटर से लाइन में खड़े होकर टिकट खरीदने की जरूरत नहीं है। यूटीएस आन मोबाइल एप का उपयोग करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातर बढ़ोत्तरी हो रही है।

वित्तीय वर्ष 2023-24 मे दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे ने लगभग पांच करोड़ 21 लाख यात्रियों ने यूटीएस एप्प के माध्यम से अनारक्षित टिकिट बुक किया। मार्च 2024 के महीने मे दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे ने 43 लाख से भी ज़्यादा अर्थात 20.72 प्रतिशत से भी अधिक यात्रियों ने अनारक्षित टिकट बुकिंग यूटीएस एप्प के माध्यम हुई, जो की पूरे भारतीय रेलवे मे सर्वाधिक रही।

लंबी लाइन से राहत दिलाने की पहल : यात्रियों को टिकट काउंटरों में लगने वाली लाइनों से निजात दिलाने, शीघ्र टिकट उपलव्ध कराने के उद्देश्य से घर बैठे यात्रा टिकट बुकिंग के साथ-साथ सीजन टिकट (एमएसटी) जारी व नवीनीकरण कराने के लिए यूटीएस मोबाइल एप की सुविधा दी गई है। यात्री अपने मोबाइल पर इस एप को डाउनलोड करके घर बैठे आसानी के साथ अनारक्षित टिकट बुकिंग तथा सीजन टिकट (एमएसटी) जारी व नवीनीकरण कर सकते हैं।

इस मोबाइल एप के माध्यम से प्लेटफार्म टिकट भी प्राप्त किये जा सकते हैं। स्टेशन से दूर रहने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसके दायरे को बढ़ाकर 25 किमी भी कर दिया गया है। यात्रीगण स्टेशन से 25 किमी की दूरी से भी इस एप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुकिंग तथा सीजन टिकट (एमएसटी) जारी व नवीनीकरण कर सकते हैं ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular