Urvashi Rautela Cannes 2024 : 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज 14 मई से फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में हो चुका है। इस फिल्म फेस्टिवल में जहां विदेशी एक्ट्रेस ने अपने अतरंगी अंदाज से लोगों का सारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। वहीं अब बॉलीवुड की कई हसीनाएं भी अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हुई नजर आने वाली हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टा पर साझा की हैं, जिसमें वो रेड कार्पेट पर जमकर कहर बरपा रही हैं।
फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में हो रहे 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने अपने ग्लैमरस अंदाज से लाइमलाइट बटौर लिया है। इस रेड कार्पेट पर हर साल की तरह दुनिया के जानी-मानी बॉलीवुड हसीनाएं अपना जलवा बिखेरती हैं।

अब हाल ही में उर्वशी रौतेला रेड कार्पेट पर पहुंची वहां उनके लुक ने सभी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की शुरुआत 14 मई को हुई थी।


जहां इस फिल्म फेस्टिवल में कई नए चेहरो को भी देखा गया है। वहीं उर्वशी रौतेला ने भी रेड कार्पेट पर अपने कातिलाना अंदाज से कहर बरपा दिया है। बता दें कि हर साल उर्वशी को कान्स में अलग लुक्स में देखा जाता है।

उनका हर एक लुक सोशल मीडिया पर शेयर होते ही फैंस के बीच वायरल होने लगता है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं उर्वशी रौतेला ने हॉट पिंक कलर का गाउन पहना हुआ है, जिसके शोल्डर पर फ्लफी शियर मटेरियल से डिजाइन बना हुआ है। साथ ही उन्होंने हाथों में मैचिंग गलव्स पहने हुए थे।

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने इस लुक में बेहद ही शानदार लग रही थीं। उनके इस लुक ने दीपिका पादुकोण के लुक को भी याद दिला दिया। बता दें कि एक्ट्रेस ने कान्स फिल्म फेस्टिवल साल 2018 में पिंक कलर का गउन पहनकर रेड कार्पेट पर शिरकत की थी, जहां उनके लुक की खूब तारीफ भी हुई थी।

उर्वशी रौतेला ने 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से अपना डेब्यू किया था। साल 2022 में हुए इस इवेंट में उन्हें अलग लुक्स में देखा गया था। एक्ट्रेस का हर एक लुक फैंस को काफी पसंद भी आया था। हालांकि इस फिल्म फेस्टिवल में भी उनका नया लुक खूब चर्चाएं बटौर रहा है।
Related
