Wednesday, October 16, 2024

Train Accident : मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा होते-होते टला

MP Train Accident :  मध्य प्रदेश के शहडोल रेलवे स्टेशन में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ. स्टेशन से लगे यार्ड में मालगाड़ी (Train Accident) के 4 डिब्बे पलट गए. हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दरअसल, यार्ड में कोयला लोड मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए.

ads1

इस दौरान गाड़ी को कुछ कोच बगले में खड़ी एक दूसरी मालगाड़ी से भी टकरा (Train Accident) गए. हादसे के बाद ट्रैक की 4 लाइन प्रभावित हो गई है. हालांकि इस हादसे से पैसेंजर ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है. यात्री ट्रेनों की आवाजही जारी है.

कोयला भरकर ट्रेन छत्तीसगढ़ के परसा से राजस्थान जा रही थी. फिलहाल ट्रैक को क्लीयर करने के काम जारी है. पलटे हुए वैगन को हटाया जा रहा है. हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है. शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 रेल यार्ड में यह घटना हुई है. मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से रेलवे को नुकसान भी हुआ है.

जानकारी के मुताबिक एक मालगाड़ी छत्तीसगढ़ के सूरजपुर इलाके से से कोयला लोड कर राजस्थान जा रही थी. कोयले से भरे वैगन जैसे ही शहडोल स्टेशन से लगे यार्ड पर पहुंची तो अचानक ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब 6. 30 बजे हुआ है. जैसे ही मालगाड़ी के डिब्बे पलटे उसके बाद रेलवे स्टेशन में सायरन बजने लगा.

 

हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि यार्ड में मालगाड़ी के डिब्बे पलटने के बाद ट्रेनों के आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. पैसेंजर ट्रेन चल रहे हैं. फिलहाल पटरी पर पलटे डिब्बों को तेजी से ट्रैक से हटाने का काम किया जा रहा है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि हादसा यार्ड में हुआ है. इस वजह से यात्री ट्रेनों पर कोई असर नहीं हुआ है.

 

Most Popular