Trailer Accident : घर में घुसा तेज रफ्तार ट्रेलर, सो रहा परिवार बाल-बाल बचा

Raigarh News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के बंगुरसिया गांव में शुक्रवार तड़के सुबह 4 बजे एक ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर (Trailer Accident) एक घर में जा घुसा। घर में सभी सो रहे थे, जिससे डर का माहौल बन गया। हालांकि सभी लोग बाल-बाल बच गए। घटना बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया।whatsapp image 2024 07 12 at 100457 am 1 1720764284गांव में चक्काजाम से सड़क के दोनों ओर छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई है। घटना की जानकारी लगते ही चक्रधर नगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं और आक्रोशित ग्रामीण विरोध जता रहे हैं।whatsapp image 2024 07 12 at 100457 am 1720764292

बता दें कि बंगुरसिया क्षेत्र में भी कई पावर प्लांट संचालित हैं। जहां से कोयला लोड वाहनों की आवाजाही होती है। वहीं इसी मार्ग से ओडिशा भी जाया जाता है। इस रायगढ़-बंगुरसिया मार्ग पर वाहनों की रेलमपेल लगी रहती है। सड़क भी जर्जर होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती है।