Sheopur News : मध्य प्रदेश के श्योपुर में बुधवार को भोपाल जैसा हादसा सामने आया। यहां बच्चे का मुंडन कराने जा रहे परिवार की ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor Trolley Fell) सूखी नहर में गिर गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। 7 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्सीडेंट दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बलावनी रोड पर हुआ।
पुलिस ने बताया कि खिरखिरी गांव के रहने वाले किसान भूप सिंह माली के डेढ़ साल के बेटे सूरज का मुंडन बुधवार को होना था। परिवार के करीब 60 सदस्य दो ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर कुलदेवी के मंदिर भमपुरा जा रहे थे।
रास्ते में चंबल नदी पर बनी नहर से गुजरते वक्त एक ट्रैक्टर (Tractor Trolley Fell) के ब्रेक चिपक गए। वह अनियंत्रित होकर ट्रॉली समेत पुल से नीचे सूखी नहर में जा गिरा। हादसे में 11 लोग घायल हो गए। वहां से गुजर रहे अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी ढोढर प्राथमिक अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर यहां से सभी को श्योपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान जितेंद्र पुत्र हुकुम माली (8), पूनी बाई पत्नी केदार लाल (36), रचना पुत्री हुकुम माली (16) और कल्ली पत्नी भंवर लाल माली (34) ने दम तोड़ दिया। ये सभी दंगीपुरा थाना ढोढर के रहने वाले थे।
भूप सिंह, आरती, संध्या, लक्ष्मी, राम श्री, शिवानी और लीला का इलाज अस्पताल में जारी है। जितेंद्र चौथी जबकि रचना 10वीं क्लास में पढ़ती थी। पूनी और कल्ली गृहिणी थीं, उनके पति खेती करते हैं।
ढोढर थाना प्रभारी रामवरण सिंह तोमर ने कहा, ‘माली परिवार बच्चे का मुंडन कराने भमपुरा जा रहा था। भंडारे के लिए भोजन भी बनाकर ले जा रहे थे। मामले की जांच की जा रही है।
10 मई को सीहोर के सलकनपुर में भी एक परिवार ऐसे ही हादसे का शिकार बना था। भोपाल में चौकसे नगर निवासी मोहित पांडेय 3 महीने के बेटे का मुंडन कराने टवेरा से सलकनपुर गए थे। गाड़ी में ड्राइवर समेत 12 लोग थे। भोपाल लौटते वक्त भैरव घाटी पर कार बाउंड्रीवॉल से टकराकर पलट गई।
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही जान चली गई थी जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। तीन महिलाओं की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी।