Tractor Purchase Discount : धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में किसानों को जीएसटी सुधार का सीधा लाभ मिल रहा है। जीएसटी बचत उत्सव के दौरान ट्रैक्टर खरीदी (Tractor Purchase Discount) और हार्वेस्टर की कीमतों में भारी कमी आई है। किसानों को अब नए ट्रैक्टर और कृषि यंत्र खरीदने पर 2 लाख रुपये तक की राहत मिल रही है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने देवपुरी स्थित ट्रैक्टर शोरूम का औचक निरीक्षण किया और यहां किसानों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने किसानों से खरीदी में हुई बचत और जीएसटी कटौती के प्रभाव के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर और हार्वेस्टर खरीदने आए किसानों को चाबियां सौंपकर शुभकामनाएं दीं। किसानों ने बताया कि ट्रैक्टर खरीदी (Tractor Purchase Discount) से उनकी जेब पर बोझ कम हुआ है और अब वे खेती में और अधिक निवेश कर पा रहे हैं।
अभनपुर के बिरोदा निवासी किसान रवि कुमार साहू ने बताया कि पहले वे सेकेंड हैंड हार्वेस्टर खरीदने की सोच रहे थे, लेकिन इस योजना से उन्हें पूरे 2 लाख रुपये की बचत हुई और उन्होंने नया हार्वेस्टर खरीद लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनके दो एकड़ खेत में हार्वेस्टर आने से उत्पादन और आय दोनों बढ़ेंगे।
इसी तरह अभनपुर के कोलर से आए किसान ज्ञानिक राम साहू ने बताया कि नए ट्रैक्टर खरीदी (Tractor Purchase Discount) पर उन्हें 60 हजार रुपये की राहत मिली। इस बचत से उनका परिवार त्योहारों की खुशियाँ और अच्छे से मना सकेगा।
शोरूम संचालक अशोक अग्रवाल ने बताया कि जीएसटी कटौती से बिक्री में तेजी आई है। पहले जो ट्रैक्टर 10.25 लाख रुपये का था, वह अब 9.75 लाख में मिल रहा है। इसी तरह 7.62 लाख का ट्रैक्टर अब 7.21 लाख और 6.51 लाख का ट्रैक्टर अब 6.11 लाख रुपये में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि किसानों को न केवल ट्रैक्टर बल्कि हार्वेस्टर खरीदी (Tractor Purchase Discount) पर भी सीधा फायदा मिल रहा है।
मुख्यमंत्री साय ने इसके बाद देवपुरी के बजाज बाइक शोरूम का भी निरीक्षण किया। यहां बाइक खरीदने आए ग्राहक एम.डी. गुलाब ने बताया कि जीएसटी में कटौती के बाद उन्हें नई बाइक पर 7 हजार रुपये की राहत मिली। उन्होंने 82 हजार रुपये में नई प्लेटिना 110 सीसी बाइक खरीदी, जबकि पहले इसकी कीमत 89 हजार रुपये थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू जीएसटी 2.0 ने किसानों और उपभोक्ताओं को वास्तविक राहत दी है। ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों पर कम दरों का लाभ सीधे किसानों तक पहुंच रहा है। इस कदम से खेती-किसानी (Tractor Purchase Discount) आसान होगी और ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। जीएसटी बचत उत्सव से न केवल किसानों बल्कि हर उपभोक्ता की जेब पर बोझ कम हुआ है और त्यौहारी सीजन की खुशियाँ बढ़ी हैं।
