Chhattisgarh News : आपने नगदी, जेवरात और अन्य कीमती सामानों की चोरी तो देखी और सुनी होगी, मगर अब दिन प्रतिदिन महंगे हो रहे टमाटर (Tomato ) पर चोरों की नीयत खराब हो गई है. चोर अब महंगे टमाटर की चोरी चोर करने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र में सामने आया है. जहां चोरों ने सब्जी विक्रेता के आवास से 1 कैरेट टमाटर की चोरी कर ली है. सब्जी विक्रेता की शिकायत पर चौकी पुलिस ने टमाटर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
एसईसीएल कालोनी के झोपड़ीपारा में सब्जी व्यवसायी कैलाश टंडन रहते है जो पिछले 12 से 15 वर्ष से यहां रहकर सब्जी का व्यवसाय कर रहे है. वह मुड़ापार, मानिकपुर और ओमपुर सहित अन्य स्थानों में सब्जी बेचने जाते है. कैलाश ने बताया कि टमाटर की बिक्री के लिए उसने 5 पेटी टमाटर खरीदा था. रात तक उसके घर पर टमाटर (Tomato )की पांचों पेटियां थी, लेकिन सुबह देखने पर टमाटर एक पेटी की चोरी हो चुकी थी.
जानने वाले ने दिया घटना को अंजाम
कैलाश ने बताया कि अभी टमाटर (Tomato ) 120 रुपए किलो तक में बिक रहा है. उसने 25 सौ रुपए की दर से 1 कैरेट टमाटर खरीदा था. सब्जी विक्रेता कैलाश का मानना है कि किसी जानकार व्यक्ति ने ही उसके घर से टमाटर की चोरी की होगी. इससे पहले भी इस तरह की घटना उसके साथ घट चुकी है.
असामाजिक तत्वों पर व्यवसायी ने जताया शक
कैलाश टंडन ने बताया कि घर के समीप नशेड़ी व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. देर रात तक वे नशे का सेवन करते रहते हैं. उसके घर में 5 कैरेट टमाटर होने की जानकारी उन्हें थी. आसपास सक्रिय नशेड़ी व असामाजिक तत्वों ने ही उसके मकान से टमाटर (Tomato ) की चोरी की है ऐसा संदेह उसने जाहिर किया है.