Friday, November 22, 2024

Tinna Rubber : सिर्फ 4 साल… और 8 से 800 रुपये पर पहुंचा ये स्‍टॉक, निवेशक बन गए करोड़पति!

Multibagger Stocks : शेयर बाजार में तगड़े रिटर्न देने वाले एक से बढ़कर एक स्‍टॉक हैं, लेकिन अगर सही समय पर इसमें निवेश किया जाए तो मालामाल हो सकते हैं. आज हम एक ऐसे ही स्‍टॉक (Tinna Rubber ) के बारे में बता रहे हैं, जिसने कुछ ही सालों में निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया. सिर्फ चार साल में यह स्‍टॉक 8 रुपये से 800 रुपये से ज्‍यादा पहुंच चुका है. चार साल के दौरान इस स्‍टॉक ने 9817 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ads1

ये कंपनी टिना रबर (Tinna Rubber) है, जिसके शेयर 30 अप्रैल 2020 को 8.45 रुपये प्रति शेयर पर थे, जो आज 838 रुपये पर पहुंच चुके हैं. ऐसे में इस स्‍टॉक ने 9817 फीसदी का रिटर्न दिया है. पांच साल में इस शेयर ने 5,170.44% का रिटर्न दिया है. वहीं एक साल के दौरान इस शेयर ने चार गुना रिटर्न दिया है.

चार साल में इस स्‍टॉक ने 98.17 गुना का रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर किसी ने चार साल पहले इस स्‍टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसकी 1 लाख की रकम आज करीब 1 करोड़ रुपये हो जाती. इसके साथ ही अगर किसी ने एक साल पहले निवेश किया होता तो उसे 4 लाख रुपये से ज्‍यादा मिलते. वहीं पांच साल पहले इस शेयर में निवेश करने वाले आज 49 लाख रुपये के मालिक होते.

टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Tinna Rubber Infrastructure Ltd) ने इस साल अभी तक 45.92% का रिटर्न दिया है. साथ ही छह महीने के दौरान इस शेयर ने 93.04% का रिटर्न दिया है. टिना रबर के शेयर शुक्रवार को 2.60% चढ़कर 838 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. इसके 52 वीक का हाई लेवल 846 रुपये प्रति शेयर और 52 हफ्ते का सबसे लो लेवल 192.65 रुपये प्रति शेयर है.

टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड 40 वर्ष से ज्यादा पुरानी भारत की अग्रणी एंड ऑफ लाइफ टायर मटेरियल रिसाइक्लर कंपनी है. कंपनी के मुताबिक, इसके पास देशभर में 5 प्‍लांट हैं, जहां से यह बड़े स्‍तर पर कारोबार करती है.

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular