Tuesday, November 26, 2024

Tiger Seen In Korda : टाइगर की दहाड़ और चिंघाड़ से दहल गया कोरदा, खेत से इधर उधर भागने लगे किसान

Balodabazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड अंतर्गत सिद्वबाबा समेत अंचल के गांव में विगत एक माह से बाघ (Tiger Seen In Korda) विचरण करने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं सोमवार की सुबह ग्राम करदा तरफ से कोरदा गांव की ओर निकले बाघ को खेतों में काम कर रहे किसानों और एक स्कूल वाहन चालक ने प्रत्यक्ष तौर पर देखा, जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

ads1

गांव में बाघ देखने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग द्वारा आसपास के गांवों में मुनादी कराई गई है। लोगों को घरों से देर शाम व रात में निकलने के लिए मना किया गया है। खासकर खेतों की ओर जाने से मना किया गया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह ग्राम करदा गांव के खेतों से कोरदा गांव की तरफ बाघ को आते हुए सिरियाडीह, मरदा तरफ से आ रहे एक स्कूल वाहन के चालक ने देखा, चालक ने बताया कि बाघ काफी लंबा और बड़ा है। बाघ के आगे जाने पर ग्राम कोरदा के खेतों में काम कर रहे किसानों ने देखा, जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

बाघ देखे जाने की जानकारी विभाग को लगते ही लगभग 50 की संख्या में अधिकारी कर्मचारी पहुंचे। इस दौरान कोरदा समेत आसपास क्षेत्र में सर्चिग अभियान चलाया गया। इस दौरान वन विभाग की एक टीम को भी बाघ नजर आया। इसके बाद उस पर नजर रखी जा रही है। वहीं लोगों को खेतों की ओर रूख करने से मना कर दिया गया है।

इन गांवों को दहशत का माहौल (Tiger Seen In Korda)
बलौदाबाजार रेंजर बसंत खंडेकर ने बताया कि कोरदा में किसानों ने खेत में बाघ को प्रत्यक्ष रूप से देखा है। मौके से बाघ का पद चिन्ह मिला है। 30 से 35 कर्मचारी सर्चिंग में तैनात हैं जिसमें तीन टीम बनाई गई है। लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है। क्षेत्र के गांव करदा, कोरदा, लवन, सोलहा, सरखोर समेत आसपास गांव में दहशत का माहौल है।
पिछले आठ माह से क्षेत्र में घूम रहा बाघ (Tiger Seen In Korda)
बलौदाबाजार जिले में स्थिति बारनवापारा अभयारण्य में पिछले आठ महीने से एक बाघ घूम रहा है। गांवों के अलावा अभयारण्य क्षेत्र में भी पर्यटकों को कई बार नजर आ चुका है। हालांकि अभी तक इस बाघ ने कोई जनहानि नहीं पहुंचाई है। बाघ छत्तीसगढ़ का ही है या फिर दूसरे राज्यों से आया है, इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular