Balodabazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड अंतर्गत सिद्वबाबा समेत अंचल के गांव में विगत एक माह से बाघ (Tiger Seen In Korda) विचरण करने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं सोमवार की सुबह ग्राम करदा तरफ से कोरदा गांव की ओर निकले बाघ को खेतों में काम कर रहे किसानों और एक स्कूल वाहन चालक ने प्रत्यक्ष तौर पर देखा, जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
गांव में बाघ देखने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग द्वारा आसपास के गांवों में मुनादी कराई गई है। लोगों को घरों से देर शाम व रात में निकलने के लिए मना किया गया है। खासकर खेतों की ओर जाने से मना किया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह ग्राम करदा गांव के खेतों से कोरदा गांव की तरफ बाघ को आते हुए सिरियाडीह, मरदा तरफ से आ रहे एक स्कूल वाहन के चालक ने देखा, चालक ने बताया कि बाघ काफी लंबा और बड़ा है। बाघ के आगे जाने पर ग्राम कोरदा के खेतों में काम कर रहे किसानों ने देखा, जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
बाघ देखे जाने की जानकारी विभाग को लगते ही लगभग 50 की संख्या में अधिकारी कर्मचारी पहुंचे। इस दौरान कोरदा समेत आसपास क्षेत्र में सर्चिग अभियान चलाया गया। इस दौरान वन विभाग की एक टीम को भी बाघ नजर आया। इसके बाद उस पर नजर रखी जा रही है। वहीं लोगों को खेतों की ओर रूख करने से मना कर दिया गया है।