Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TI Suspended : कांग्रेस नेता ने सीएचओ से किया दुष्कर्म, एसपी ने टीआई को किया निलंबित

Mahasamund News : छत्तीसगढ़ के महासमुंद में जिले में कांग्रेस नेता पर CHO (चीफ हेल्थ ऑफिसर) से दुष्कर्म का आरोप है। इस मामले में महासमुंद एसपी ने टीआई को निलंबित कर दिया है। दरअसल, थाना प्रभारी पर आरोप है कि पीड़िता जब थाने पहुंची तो टीआई ने FIR भी नहीं लिखी। इसके बाद SP तक शिकायत पहुंची तो थाना प्रभारी को सस्पेंड (TI Suspended) कर दिया गया।

TI पर कार्रवाई के बाद पुलिस ने आनन-फानन में पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी नेता उत्तम राणा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बागबाहरा जनपद पंचायत में सभापति है और कोमाखान क्षेत्र में अपनी पैठ रखता है।

जानकारी के मुताबिक, 32 साल के उत्तम राणा ने युवती को शादी का झांसा दिया था। महासमुंद जिले में चीफ हेल्थ ऑफिसर युवती से कोमाखान के उत्तम की पहचान हुई थी इसके बाद से वह 3 सालों तक दुष्कर्म करता रहा। आरोपी ने खुद की शादी होने की बात भी छिपाई थी।

आरोपी कांग्रेस नेता की शादी 3 साल पहले यानी 2021 में ही हो चुकी थी। पीड़िता को जब पता चला कि युवक शादीशुदा है तो वह 10 जुलाई को कोमाखान थाने पहुंची थी। पीड़िता का आरोप है कि थाने के पुलिसकर्मियों ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं की और उसे बैठाए रखा।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी कांग्रेस नेता उत्तम राणा के खिलाफ एफआईआर करने से पुलिसकर्मी बच रहे थे। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने के टीआई से भी की लेकिन किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई।​​​​​​​ थाना प्रभारी ने पीड़िता को बाद में आने को कह दिया। न्याय न मिलता देख पीड़िता किसी तरह SP कार्यालय पहुंची। युवती ने SP आशुतोष सिंह तक अपनी आपबीती पहुंचाई।

SP ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पहले तो कोमाखान थाना प्रभारी शैलेन्द्र नाग को सस्पेंड (TI Suspended) किया। इसके बाद पीड़िता की FIR दर्ज कराने के निर्देश भी दिए। पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आरोपी कांग्रेस नेता उत्तम राणा को नए महिला कानून की धारा 64 (2) M, 331, 115 (2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Most Popular