Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हिंदूवादी संगठन के साथ हुई (TI Naveen Dewangan Suspended) झड़प और अवैध शराब के मामले में कोनी टीआई नवीन देवांगन को निलंबित कर दिया गया है। टीआई ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पुराने मामलों की जानकारी अदालत में पेश नहीं की, जिसके परिणामस्वरूप आरोपियों को न्यायालय से जमानत मिल गई।
इसके अलावा, 7 थानेदारों का तबादला भी किया गया है। एसपी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, महिला थाना प्रभारी भारती मरकाम को चकभाठा CSP ऑफिस में अटैच किया गया है, जबकि लक्ष्मी चौहान को महिला थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। हर्री टीआई किशोर केंवट को कोनी थाना भेजा गया है।
अब जानिए पूरा मामला (TI Naveen Dewangan Suspended)
दरअसल, कोनी के लोफंदी गांव में कुछ दिन पहले महुआ शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद एसपी रजनेश सिंह ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया था।
कोर्ट में पुराने मामलों की जानकारी नहीं दी गई (TI Naveen Dewangan Suspended)
पुलिस ने आरोपियों के पूर्व मामलों की जानकारी अपनी जांच में शामिल नहीं की। इस बीच, आरोपियों ने न्यायालय में जमानत के लिए आवेदन किया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी को जमानत दे दी। इस पर एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए कोनी टीआई नवीन देवांगन को फटकार लगाई और उन्हें निलंबित (TI Naveen Dewangan Suspended) कर दिया।
रविवार को हिंदू संगठन के साथ हुई झड़प
बिलासपुर में रविवार को धर्मांतरण के आरोप को लेकर बड़ा हंगामा हुआ। कोनी में हिंदूवादी संगठनों ने धर्मसभा के बहाने भोले-भाले लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया। जब कार्यकर्ता विरोध करने पहुंचे, तो उनकी और पुलिस की बीच झड़प हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने कोनी के टीआई पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।