Transformer Warehouse Fire : ट्रांसफॉर्मर गोदाम अग्निकांड की जांच के लिए बनाई टीम, एक सप्ताह में देगी रिपोर्ट

Raipur News : रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में स्थित बिजली कंपनी CSPDCL के मुख्य गोडाउन में आग लगने (Transformer Warehouse Fire) से करोड़ों का नुकसान हुआ है। वहीं इस पूरे मामले की जांच करने के लिए सीएम विष्णु देव साय के निर्देश पर CSPDCL के महाप्रबंधक पीके कश्यप ने 6 अधिकारियों की हाई लेवल जांच कमेटी बनाई है।

इस आग में करीब 400 करोड़ के नुकसान की आशंका जताई गई है।यह कमेटी एक सप्ताह में 5 बिन्दुओं पर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी। शनिवार को गोडाउन में लगी आग से प्रभावित 40 परिवारों को 3 लाख 60 हजार रुपए मुआवजा राशि दी गई है। यह यार्ड करीब 3-4 एकड़ में फैला हुआ है जहां बिजली के कई उपकरण रखे गए हैं।शनिवार सुबह रायपुर कलेक्टर ने गुढ़ियारी में बिजली विभाग के गोडाउन में लगी आग से प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया गया। कलेक्टर गौरव सिंह खुद शनिवार सुबह मौके पर डटे रहे । सुबह से भी फायर बिग्रेड़ की टीम मौके पर तैनात रही और जले हुए ट्रांसफॉर्मर को ठंडा करने का काम कर करते रहे। 40 परिवारों को 3 लाख 60 हज़ार रुपए की राहत राशि का वितरण किया गया।CSPDCL के मुख्य गोडाउन में आग लगने से करोड़ों का नुकसान।

400 करोड़ से ज्यादा का नुकसान : बिजली कंपनी CSPDCL के मुख्य गोडाउन में आग लगने से चार हजार ट्रांसफॉर्मर, मीटर, कंडक्टर, वायर और ऑयल जलकर खाक हो गया। इस घटना में बिजली कंपनी को 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।जेसीबी के जरिए इस तरह जले हुए केबलों को हटाया गया।

इन 5 बिंदुओं पर होगी जांच

  • आग लगने के कारणों के संबंध में।
  • दुर्घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारी / कर्मचारी / एजेंसी के संबंध में।
  • दुर्घटना से कंपनी को वित्तीय और भौतिक रूप से हुई क्षति के संबंध में।
  • भंडार गृह के संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में सुझाव।
  • भविष्य में इस प्रकार की अन्य दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सुझाव।
  • इस आग में करीब 400 करोड़ के नुकसान की आशंका जताई गई है।
  • whatsapp image 2024 04 06 at 42308 pm 1712420843