Friday, November 22, 2024

Pant : हवा में उड़ते ख्वाबों के अंगार… पंत से पड़ा पाला तो गिल बने दर्शक, दादा देने लगे स्टैंडिंग ओवेशन

DC Vs GT : बुध‌वार की रात अरुण जेटली स्टेडियम में वो नजारा देखने को मिला, जिसकी चाहत न केवल फैंस को थी, बल्कि टीम इंडिया के सिलेक्टर्स को भी रही होगी। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Pant) ने पुराना रूप दिखाया तो विपक्षी कप्तान शुभमन गिल गेंद के रूप में हवा में उड़ते अंगारों के बीच सिर्फ दर्शक बनकर रह गए।

ads1

बहुत कम ऐसा देखने को मिलता है कि जब महान भारतीय कप्तान और बल्लेबाज सौरव गांगुली किसी की तारीफ करें, लेकिन वह पंत (Pant) पर फिदा नजर आए। वह न केवल हर बाउंड्री पर ताली बजा रहे थे, बल्कि जब पंत ने जब एक छक्का जड़ा तो उनहोंने इस्तकबाल में स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को चार रन से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। राशिद खान (21 रन, 11 बॉल) ने मैच को अंतिम गेंद तक रोमांचक बनाए रखा, हालांकि दिल्ली को सबसे ज्यादा रोमांचित ऋषभ पंत की बल्लेबाजी ने किया। टाइटंस के खिलाफ उनकी 88* रन की इनिंग्स के दौरान फैंस ने उस पंत की झलक देखी, जो एक समय बेखौफ बल्लेबाजी का पर्याय बन चुके थे।

ऋषभ ने अपनी पारी के दौरान आठ छक्के और पांच चौके मारे। रोमांच अपने चरम पर पहुंचा जब पंत पारी का अंतिम ओवर डालने आए अनुभवी मोहित शर्मा की हर एक गेंद को बाउंड्री पार पहुंचा रहे थे। पंत ने अंतिम ओवर में चार छक्के और एक चौके की मदद से कुल 31 रन बटोरे।

पंत के प्रहार से पस्त मोहित ने अपने चार ओवर में 73 रन लुटा दिए और आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा स्पेल डालने वाले बोलर बन गए। एक समय दिल्ली की टीम 44 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में थी। यहां से पंत और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला। तीसरे क्रम पर उतरे अक्षर ने 43 गेंद पर 66 रन बनाए और आउट होने से पहले पंत के साथ 68 गेंद पर 113 रन की पार्टनरशिप की, जिससे टीम निर्धारित 20 ओवर्स में चार विकेट पर 224 रन बना सकी।

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular