Team India Record in Super-8 : रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में जगह बना ली है. 2007 के बाद से भारत टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सका है. धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का डेब्यू सीजन जीता था. और तो और 2013 के बाद से भारत कोई भी ICC ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाया है.
आखिरी ICC ट्रॉफी भी धोनी की कप्तानी में ही आई थी. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मौजूदा भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप (Team India) जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. बताते हैं टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 हर सीजन टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है.
टीम इंडिया (Team India) ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में दो बार फाइनल में जगह बनाई है. हालांकि, सिर्फ एक बार ही टीम को ट्रॉफी जीतने में कामयाबी मिली है. 2007 में भारत ने
पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीती थी. वहीं, 2014 में टीम रनरअप रही.
टी20 वर्ल्ड कप में दो बार भारतीय टीम सेमीफाइनल से बाहर हुई है. 2016 और 2022 में टीम इंडिया को सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा. 2016 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने अपने ही देश में ICC ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ा. पिछले सीजन हुए इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने करारी शिकस्त दी थी.
Like this:
Like Loading...
Related