Sarangarh News : सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने गुरुवार को सरसीवा तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों, आंगनबाड़ी और आश्रम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चारभाटा और जोरापाली के आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण कर बच्चों से अनौपचारिक शिक्षा का रैंप सुना, उनसे बातें कीं और चॉकलेट भी दिए। निरीक्षण में बच्चों की उपस्थिति का रिकॉर्ड, पोषण ट्रेड में एंट्री, रेडी टू ईट गर्म भोजन की गुणवत्ता और किचन की स्वच्छता (Teacher Suspension Order) की बारीकी से जांच की।
प्राथमिक स्कूल जोरापाली में कलेक्टर ने बच्चों से इंग्लिश पेट एनिमल और पहाड़ा से संबंधित प्रश्न पूछे। बच्चों ने सभी सवालों का सही जवाब दिया, जिस पर कलेक्टर ने बच्चों को शाबाशी दी और शिक्षिका के कार्य की प्रशंसा की। वहीं, लंबे समय से अनुपस्थित सहायक शिक्षक नरेंद्र को निलंबित करने की कार्रवाई करने के निर्देश बीईओ को दिए गए। यह कदम शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता बनाए रखने और अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया (Teacher Suspension Order)।
डॉ. संजय कन्नौजे ने आगे शासकीय प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास पेड्रावन और कन्या आश्रम कोट का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। यहाँ दर्ज बच्चों की संख्या की तुलना में उपस्थिति कम होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और अधीक्षक को बच्चों की उपस्थिति सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही साफ-सफाई रखने, पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने और बच्चों को पारिवारिक माहौल देने पर बल दिया (Teacher Suspension Order)।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सरसीवा आयुष तिवारी और महिला सुपरवाइजर अंजना पटेल भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि बच्चों की शिक्षा और पोषण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह संदेश स्पष्ट है कि अनुपस्थित या लापरवाह कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई (Teacher Suspension Order) होगी।
