Gariaband News : 15 नीलगिरी एवं अन्य बेशकीमती फलदार व छायादार पेड़ों की अवैध कटाई करने के मामले में कलेक्टर ने प्रधान पाठक को निलंबित (Teacher Suspended) कर दिया है। वहीं मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक को सस्पेंड करने के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। मामला छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले का है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के शासकीय प्राथमिक शाला मुरमुरा के विद्यालय परिसर में 15 पेड़ थे। इसमें कुछ पेड़ नीलगिरी के थे तो कुछ अन्य पेड़ छायादार व फलदार थे। उक्त पेड़ों को स्कूल के प्रधान पाठक भुनेश्वर यादव द्वारा उच्च कार्यालय से अनुमति लिए बगैर ही कटवा दिया गया। जबकि इसके पहले डीईओ कार्यालय और एसडीएम से नियमानुसार अनुमति लेना था।
लेकिन प्रधान पाठक भुनेश्वर यादव द्वारा अनुमति लेना जरुरी नहीं समझा गया। इसकी शिकायत मिलने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी से मामले का जांच कराया गया। जांच प्रकरण में दोषी पाये गए शिक्षक पर कार्यवाही की अनुशंसा डीईओ ने कलेक्टर से की थी।
कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर जिला शिक्षाधिकारी द्वारा प्राइमरी स्कूल के एचएम को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुरमुरा के प्रधान पाठक गनपत राम साहू का निलंबन (Teacher Suspended) प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है।